फूलों का करना है दीदार तो आइए राजभवन

फूलों का करना है दीदार तो आइए राजभवन

देहरादून: राजभवन देहरादून में आज  से दो दिवसीय बसंतोत्सव का आगाज हो चुका है. इस दौरान राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने पुष्प प्रदर्शनी का विधिवत शुभारंभ किया. साल 2003 से हर साल राजभवन में लगने वाले बसंत उत्सव की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इस उत्सव में आम जनमानस के लिए राजभवन के गेट खोल दिए जाते हैं. ऐसे में दो दिन तक आम जनता यहां आकर पुष्प प्रदर्शनी का दीदार कर सकेगी. इस कार्यक्रम में आज शाम सीएम तीरथ सिंह रावत भी शिरकत करेंगे

गौर हो कि बसंतोत्सव में न सिर्फ पुष्प प्रदर्शनी लगाई गई है बल्कि पूरे राजभवन परिसर में तरह-तरह के सजावटी सामान और ऑर्गेनिक खाद्य पदार्थों की प्रदर्शनी भी लगी हुई है. वहीं, भारतीय डाक विभाग की ओर से डाक प्रदर्शनी भी लगाई गई है. इस दौरान राज्यपाल की ओर से मधुमक्खी ‘एपिस सिराना’ की थीम पर आधारित डाक टिकट भी लॉन्च किया गया

स्कूली छात्र छात्राओं के लिए बसंत उत्सव के मौके पर आज चित्रकला और रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभाग करने वाले छात्र खासे उत्साहित नजर आए.

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने बताया कि बसंतोत्सव के आयोजन का मुख्य उद्देश्य पुष्प उत्पादों और उत्पादकों को बढ़ावा देना है. इसके साथ ही इस दो दिवसीय उत्सव में लगाई गई विभिन्न प्रदर्शनों के माध्यम से अन्य उत्पादकों को भी पहचान मिल सकेगी.

बता दें कि इस बार बसंतोत्सव में पहली बार वृंदावन में खेली जाने वाली प्रसिद्ध फूलों की होली और मयूर नृत्य की झलक भी देखने को मिल रही है. वहीं, राज्यपाल की ओर से यह ऐलान भी किया गया है कि पहली बार अगस्त या सितंबर माह में सेब व लीची महोत्सव का भी राजभवन में आयोजन किया जाएगा. इससे स्थानीय फल उत्पादकों को प्रोत्साहन मिल सकेगा

Share this content:

देश/दुनिया की खबरें