मानसून में बाधित सड़क मार्गों पर तीर्थ यात्रियों को बीकेटीसी की निःशुल्क आवास सुविधा

मानसून सीजन में सड़क मार्ग बाधित होने पर श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अपने सभी विश्राम गृहों में तीर्थ यात्रियों को निःशुल्क आवास की सुविधा उपलब्ध कराएगी।

बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं । उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की आपात परिस्थितियों में यात्रियों की हर संभव मदद की जाए। बीकेटीसी के केदारनाथ व बदरीनाथ यात्रा मार्ग पर प्रमुख स्थानों पर विश्राम गृह स्थित हैं, जिनमें यात्रियों को न्यूनतम शुल्क में आवास की सुविधा उपलब्ध करायी जाती है । अजेंद्र के कार्यकाल में इन विश्राम गृहों की व्यापक स्तर पर मरम्मत कार्य करा कर व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया गया है ।

उधर, अध्यक्ष अजेंद्र के निर्देश पर केदारनाथ धाम में फँसे यात्रियों की बीकेटीसी द्वारा हर संभव मदद की जा रही है। एक संत स्वामी संविदानंद द्वारा सावन मास में बाबा केदार के विशेष पूजन के लिए लाए गए कई क्विंटल फलों को बीकेटीसी यात्रियों को बाँट रही है । इसके साथ ही जीएमवीएन के साथ मिल कर भंडारा भी संचालित किया जा रहा है ।

•प्रेषक मीडिया प्रभारी बीकेटीसी

Share this content:

Previous post

आज भी श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति ने केदारनाथ हैलीपेड पर तीर्थयात्रियों को भंडारा आयोजित किया

Next post

श्री बदरीनाथ धाम में श्री नर- नारायण जयंती 9अगस्त से शुरू होगी 10अगस्त को होगा समापन।

देश/दुनिया की खबरें