उत्तराखंड
BREAKING NEWS UTTARAKHAND KI KHABRE, Breaking uttarakhand news in Hindi, FEATURED LATEST UTTARAKHAND NEWS IN HINDI, HINDI SAMACHAR OF UTTARAKHAND, LIVE TODAY UTTARAKHAND NEWS, Uttarakhand latest news in Hindi, उत्तराखंड न्यूज, उत्तराखंड लाइव न्यूज़ DEHRADUN, उत्तराखण्ड समाचार - UTTARAKHAND NEWS, हिंदी समाचार उत्तराखंड न्यूज़
Memoirs Publishing Team
धूम:SGRRU में हरियाणवी, राजस्थानी, पंजाबी और गढ़वाली-कुमाऊंनी संगीत की मची धूम
देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में बुधवार को कल्चरल वीक में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। छात्र-छात्राओं ने हरियाणवी, राजस्थानी, पंजाबी और गढ़वाली- कुमाऊंनी लोक गीत संगीत से सुरों की महफिल में चार चांद लगा दिए। छात्रा अनामिका राज द्वारा द्रापदी चीर हरण के मंचन की प्रस्तुति कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही। प्रस्तुति को देखकर भाव विभोर हो गए। गुरुवार देर शाम को एसजीआरआरयू के प्रांगण में नवरंग डांडिया 2.0 की महफिल सजेगी। विश्वविद्यालय के हजारों छात्र-छात्राएं और फेकल्टी सदस्य नवरंग डांडिया कार्यक्रम का लुत्फ उठाएंगे।
बुधवार को एकल नृत्य और समूह नृत्य की प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। छात्रा अनुष्का ने मां काली के रूप का दर्शन प्रस्तुत किया। नवरात्र के अवसर पर मां काली की प्रस्तुति ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। प्रणव एण्ड ग्रुप ने पंजाबी गीत तू नी बोलदी रकाने तेरा यार बोलदा गीत पर जोरदार प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीत लिया। स्कूल आफ नर्सिंग की छात्राओं ने नृत्य के माध्यम से उत्तर पूर्वी राज्यों की लोक संस्कृति की छठा बिखेरी।
स्कूल आफ पैरामैडिकल की साक्षी शर्मा की सोलो प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्कूल आफ इंजीनियरिंग साइंसेज़ के आर्यन डोगरा ने बालीवुड गीतों को गुनगुनाकर युवा धड़कनों को और तेज़ कर दिया। स्कूल आफ ह्यूमैनिटीज़ की अनामिका राज और स्कूल आफ फार्मास्युटिकल साइंसेज़ के ऋषभ जंगवान की प्रस्तुतियों को भी खूब वाहवाही मिली।
मोनू रोहिला एण्ड ग्रुप ने परंपरागत मराठी लोक नृत्य की प्रस्तुति दी। छात्रा अनु शर्मा ने हरियाणवी गीत ठाके टोकरी मैं मटक मटक चालूंगी गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। ज्योत्सना एण्ड ग्रुप ने राजस्थनी गीत रंगीलों माहरो ढोलना गीत पर शानदार प्रस्तुति दी। स्कूल आफ योगिक साइंसेज़ की रूचि गुसाईं ने गढ़वाली कुमाउनी गीतों फयूंलडिया त्वे देखी क ओदी यू मन मा, हे मधू गीतों पर पर नृत्य प्रस्तुत कर पहाड़ की संस्कृति की झलक पेश की।
कार्यक्रम में आयुष डोभाल और यूयुत्सा बत्र्थवाल ने मंच संचालन किया। एनसीसी और स्टूडेंट काउंसिल के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण सहयोग दिया। डॉ दीपक सोम, डॉ नवीन गौरव और डॉ कंचन जोशी निर्णायक मण्डल में शामिल रहे। कार्यक्रम में कल्चरल कमेटी की चेयरपर्सन डॉ बलवीर कौर, कल्चरल कमेटी की सदस्य सचिव ईशा शर्मा, डॉ प्रिया पाण्डे, डॉ अनुजा रोहिला, डॉ बिजेन्द्र गुसाईं सहित विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के डीन, फेकल्टी सदस्य व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे
Share this content: