किड्स साइंस एकेडमी खुब्बनपुर में मनाया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस, साइंस फॉर द पीपुल , द पीपुल फॉर साइंस रहीं थीम

हरिद्वार ब्यूरो अमित मंगोलिया
भगवानपुर प्रभारी मो मुकर्रम मलिक

भगवानपुर । किड्स साइंस एकेडमी खुब्बनपुर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस-2019 मनाया गया। इस अवसर पर डॉ विनेश कुमार ने बच्चों को बताया कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस डॉक्टर चंद्रशेखर वेंकटरमन को विज्ञान का सबसे बड़े पुरस्कार नोबल पुरस्कार 28 फरवरी 1930 को मिला था। उनके विज्ञान के लिए कार्यों के सम्मान में 28 फरवरी 1986 से पूरे देश में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस साल के राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की थीम साइंस फॉर द पीपुल , द पीपुल फॉर साइंस रही। स्कूल कॉलेजों में विज्ञान की कई प्रतियोगिताओं, प्रदर्शनियों आदि का आयोजन भी किया जाता है । इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य ऐसे वैज्ञानिक बनाने के लिए शोध को बढ़ावा देना जरूरी है, इसके लिए बच्चों को प्रेरित करना है । इस अवसर पर किड्स साइंस एकेडमी के बच्चों ने विज्ञान विषय पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जिसमें बच्चों ने विभिन्न प्रकार के मॉडल प्रस्तुत किए, ड्रॉइंग कंपटीशन का आयोजन किया गया और इसके साथ ही साइंस क्वीज भी आयोजित किया गया । मुख्य आकर्षण का केन्द्र भूकम्प अलार्म, जल शोधक यंत्र, फेफड़ों की कार्य प्रणाली, रैन वॉटर हार्वेस्टिंग आदि रहे। इस अवसर पर सभी बच्चों और अध्यापक अध्यापको में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कार्यक्रम को बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया

Share this content:

Post Comment

देश/दुनिया की खबरें