वायु सेना के समर्थन में समिति के केंद्रीय अध्यक्ष जेपी पांडे के नेतृत्व में विजय जुलूस निकाला
पीयूष वालिया
सादर प्रकाश नाथ दिनांक 27 फरवरी 2019 हरिद्वार भारत की वायु सेना द्वारा पाकिस्तान में घुसकर जेएसके आतंकी बड़े ठिकानों को तवा करने एवं 350 आतंकियों को मार गिराने को लेकर चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति ने आज वायु सेना के समर्थन में समिति के केंद्रीय अध्यक्ष जेपी पांडे के नेतृत्व में विजय जुलूस निकाला एवं आतिशबाजी कर्म मिष्ठान वितरण कर खुशियां मनाई और वायु सेना के इस पराक्रम एक जज्बे को सलाम किया राज्य आंदोलनकारी भगत सिंह चौक स्थित गांधी पार्क में समिति महिला प्रकोष्ठ की केंद्रीय अध्यक्षा अ चिन्हित प्रकोष्ठ मधु नौटियाल एवं जिलाध्यक्ष मंजू लोहानी के नेतृत्व में गांधी पार्क में एकत्र हुए और वायु सेना द्वारा अपना पराक्रम दिखाते हुए पाकिस्तान में घुसकर वाला कोट सहित तीन आतंकी ठिकानों को तहस-नहस कर 350 आतंकियों को मार गिराए जाने और सकुशल वापस आने पर खुशी मनाते हुए राज्य आंदोलनकारियों ने भारी संख्या में चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति रजिस्टर के केंद्रीय अध्यक्ष जेपी पांडे के नेतृत्व में गांधी उद्यान से भगत सिंह चौक तक विजय रैली निकालकर पाकिस्तान मुर्दाबाद वंदे मातरम वायु सेना जिंदाबाद के नारे लगाए इस अवसर पर हुई सभा में जेपी पांडे ने कहा कि पाकिस्तान हिंदुस्तान को बहुत हल्के में ले रहा था पांडे ने कहा कि सिर्फ वायु सेना का यह एक टेलर है और देखो अभी आगे होता क्या है बलदेव भट्ट रश्मि चमोली दिनेश अभिमान किरण बिष्ट प्रकाश भती शमशेर खान उत्तराखंडी चौधरी आफ जलालवी मधु नौटियाल मंजू लोनी रामदेव मौर्य आरएस नेगी जगमोहन सिंह नेगी कमला ढूंढ लाल अंजना प्रसाद सेमवाल बसंती पटवाल सुमन चौहान सीता देवी विमला नैनवाल हिंदू खंडी सावित्री देवी साधना नवानी जसोदा भट्ट आनंद सिंह नेगी रमेश रतूड़ी भीम सैन रावत भगवान जोशी किरण बिष्ट राजा बेस्ट कॉमेडी विजय पाल सिंह आदि ने कहा कि पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों को पाकिस्तान में घुसकर 350 आतंकियों को मार गिराना और फिर सुरक्षित वापस आना वायु सेना की जितनी प्रशंसा की जाए कम है कहा कि राजनीति के चलते अगर तीनों सेनाओं पर नियंत्रण न किया जाए और उनको खुली छूट दे दी जाए तो हमारी देश की तीनों सेना 24 घंटों के अंदर पाकिस्तान को समाप्त कर सकती है सभा के अंत में पुलवामा सहित शहीद हुए अनेकों शहीदों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई
Share this content:
Post Comment