देवदूत बनी खाकी गंगा में डूब रहे युवक को बचाया

पियूष वालिया

 

गर्मी बढ़ना शुरू होते ही लोग गंगा में डुबकी लगाने पहुंचने लगे हैं लेकिन यही डुबकी एक युवक को उस वक्त भारी पड़ गई, जब अचानक गंगा में तेज बहाव आने से युवक गहरे पानी में फंस गया। इसी बीच Uttarakhand Police के जवान ने गंगा में छलांग लगाकर युवक का रेस्क्यू किया।

शुक्रवार 05 अप्रैल को हरिद्वार के प्रेमनगर आश्रम के पास स्थित घाट में नहाते हुए एक युवक अचानक तेज धारा में फंसकर गहरे पानी में चला गया। युवक को डूबता देख आस-पास चीख पुकार मच गई। कोतवाली नगर में तैनात कांस्टेबल #जगदेव_सिंह वहां से गुजर रहे थे, लोगों को शोर सुनकर वह रूके और बिना देरी किये पानी में छलांग लगाकर युवक को सही सलामत बाहर निकाला। युवक का नाम ईतेश है, जो कनखल, हरिद्वार का रहने वाला है।

Uttarakhand Police की सतर्कता और मुस्तैदी ने युवक की जान बचा ली। पुलिस के जवान जगदेव सिंह गंगा में डूब रहे ईतेश के लिए देवदूत बनकर आए और उसको डूबने से बचा लिया।

Share this content:

Post Comment

देश/दुनिया की खबरें