सिविल अस्पताल में चलाया सफाई अभियान, कड़ाके की ठंड में निरंकारी सेवादल भक्तजनों ने चलाया सफाई अभियान

भगवानपुर प्रभारी डॉ मो मुकर्रम मलिक
रिपोर्टर आदेश कुमार

रुड़की । संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान मे सिविल अस्पताल में विशाल सफाई अभियान चलाया गया।फाउंडेशन के ब्रॉच मुखी जगदीश चंद और अस्पताल अधीक्षक डा. संजय कंसल द्वारा सफाई अभियान का उद्घाटन किया गया।कड़ाके की ठंड के बावजूद सैकडो की संख्या मे निरंकारी सेवादल भक्तजन सुबह सवेरे राजकीय चिकित्सालय में एकत्रित हुए। प्रार्थना के बाद सफाई अभियान का शुभारम्भ ब्रांच मुखी जगदीश चंद एवं चिकित्सालय अधीक्षक डा. संजय कंसल द्वारा किया गया। निरंकारी सेवादल के सैकड़ो भक्तजनों द्वारा सिविल अस्पताल परिसर का कोना कोना सफाई कर चमका दिया गया। सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. संजय कंसल के साथ ही वहां मौजूद चिकित्सकों व क्षेत्र के लोगों ने मिशन के इस सफाई अभियान की प्रशंसा की। ब्रांच मुखी जगदीश चंद ने बताया कि निरंकारी मिशन मानवता की सेवा के प्रति इस विशाल योगदान को मान्यता प्राप्त करते हुऐ भारत सरकार ने सितम्बर 2015 मे इसे स्वच्छ भारत अभियान का ब्रांड अंबेसडर घोषित किया था। संत निरंकारी मिशन के भक्त हर एक से प्यार करते हुऐ अपनी भक्ति प्रकट करते है। इस भावना के अन्तर्गत संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन विगत कई वर्षो से देश विदेशो मे सफाई, वृक्ष रोपन, जैसे सामाजिक सेवाओ मे निरंतर बढ चढ कर अपना योगदान दे रहा है। उन्होंने बताया कि सतगुरू बाबा जी कहा करते थे कि प्रदूषण अन्दर हो या बाहर दोनो ही हानिकारक है। वातावरण को जिस प्रकार से हम सब मिलकर स्वच्छ बनाते है इसी प्रकार आत्मा की स्वच्छता इस परमपिता परमात्मा के ज्ञान को प्राप्त करके सम्भव है, क्योकि इस मोलिक शरीर मे वास करने वाली आत्मा इस परम सत्ता का अंश है। इस सफाई अभियान मे डा. महेश खेतान, डा. रितु खेतान, सुनील, राजपाल निरंकारी, सुशान्त, संजय, प्रशान्त, जितेन्द्र, देवेन्द्र, अमित, रतनलाल, परमाल, नरेश ढंडेरा, सरिता, कविता, ललिता के साथ ही अनेक सेवादार भाई बहन एवं चिकित्सालय के कर्मचारी मौजूद रहे।

Share this content:

Previous post

भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने किया राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारम्भ, कहा राष्ट्रीय सेवा योजना हमें समाज सेवा के लिए प्रेरित करता है

Next post

डेढ़ करोड़ की लागत से बनने वाली सड़कों का कलियर विधायक ने किया शिलान्यास

Post Comment

देश/दुनिया की खबरें