हस्तशिल्प क्षेत्र कौशल परिषद के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर
हस्तशिल्प क्षेत्र कौशल परिषद के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर
कृषि सहयोग और किसान कल्याण विभाग से संबंधित राष्ट्रीय बांस मिशन ने 25 और 26 फरवरी, 2021 को वर्चुअल प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘भारत में बांस के लिए अवसरों और चुनौतियों पर राष्ट्रीय परामर्श’ पर दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया। कार्यक्रम के आयोजन में नीति आयोग और इन्वेस्ट इंडिया ने राष्ट्रीय बांस मिशन के साथ हाथ मिलाया। इस चिंतन बैठक सत्र का उद्देश्य समस्त मूल्य श्रृंखला में क्षेत्र के समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिए बांस परितंत्र पर विचार-विमर्श करना था। विशेषज्ञों एवं विभिन्न क्षेत्रों के हितधारकों के विवेचन क्षेत्र के सामने आने वाले मुद्दों के केन्द्रित समाधान के लिए राष्ट्रीय बांस मिशन के प्रयासों में और तेजी लाएंगे।
केंद्रीय एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने एक समारोह के दौरान 25 फरवरी, 2021 को इस सम्मेलन का उद्घाटन किया जिसमें केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार, केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग में सचिव संजय अग्रवाल और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय में विशेष सचिव श्री इंदरवर पांडे भी उपस्थित थे।
बांस की खेती, अनुसंधान, नवोन्मेषण से जुड़े विभिन्न पहलुओं से संबंधित विख्यात पेशेवरों, उद्यमियों तथा उद्योग की भागीदारी और अनुसंधान संस्थानों, राज्य अधिकारियों, किसानों एवं उद्यमियों की उपस्थिति से सम्मेलन को लाभ पहुंचा। सम्मेलन में रोपण सामग्री से लेकर हाई एंड इंजीनियर्ड उत्पादों और विपणन तक बांस उद्योग की आद्योपांत क्रमानुसार वृद्धि से संबंधित सभी विषयों पर चर्चा की गई। जिन विषयों पर चर्चा की गई, उनमें आत्मनिर्भर भारत के लिए बांस, निर्यातों एवं वैश्विक ब्रांडिंग को बढ़ावा देना, सफलता गाथाएं, फीडस्टॉक तथा बागानों की उपलब्धता, नवोन्मेषण, अनुसंधान एवं विकास, कौशल विकास, संस्थागत ऋण की सुविधा तथा अंतर्राष्ट्रीय सहयोग आदि शामिल थे।
विशेष रूप से, बांस रोपण के सगर्भता के प्रारंभिक 3-4 वर्षों में सफल होने के लिए किसानों द्वारा कृषि-वानिकी मॉडल को अपनाने; अदरक, दलहनों, लेमन ग्रास आदि के साथ फसलीकरण को व्यवहार्य विकल्प के रूप में सुझाया गया। उपज बढ़ाने के लिए अच्छी विश्वसनीय रोपण सामग्री तथा उन्नत कृषि पद्धतियों के उपयोग को इस क्षेत्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। उद्योग को फीडस्टॉक प्रदान करने के लिए बड़े पैमाने पर खेती योग्य बंजर भूमि पर रोपण को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। बांस के पूर्ण उपयोग के लिए एकीकृत प्राथमिक प्रसंस्करण इकाइयां यानी शून्य अपशिष्ट नीति से देश में बाँस के अधिकतम उपयोग को बढ़ावा मिलेगा। विशेष रूप से, पूर्वोत्तर क्षेत्र से उच्च परिवहन लागत के मुद्दे से निपटने के लिए जलमार्गों तथा परिवहन सब्सिडी के विकल्पों के उपयोग की खोज की जानी चाहिए। संभावित उद्यमियों द्वारा उपयोग के लिए बांस के लिए सभी क्षेत्रों में उपलब्ध प्रोत्साहन को संकलित किए जाने की आवश्यकता है। बांस क्षेत्र में स्टार्टअप, उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करने के लिए कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।
सरकारी खरीद के लिए इलेक्ट्रॉनिक मार्केट स्पेस में बांस उत्पादों की दृश्यता बढ़ाने के लिए बांस उत्पादों के पंजीकरण के लिए जीईएम पोर्टल एक समर्पित विंडो का सृजन करेगा। निर्माण, जैव सीएनजी, इथेनॉल आदि जैसे क्षेत्रों में बांस से संबंधित बड़े पैमाने पर उत्पादन की आवश्यकता क्षेत्र को वास्तविक प्रोत्साहन प्रदा करेगा तथा और किसानों की आय में वृद्धि करेगा। अगरबत्ती और इंजीनियर्ड वुड के लिए आयात प्रतिस्थापन एक महत्वपूर्ण लक्ष्य होना चाहिए। क्लस्टरों को वैज्ञानिक एवं प्रौद्योगिकीय संस्थानों के साथ जोड़ने के द्वारा अनुसंधान एवं विकास तथा प्रौद्योगिकीय उन्नयन पर बल दिया गया। सरकार ने कृषि अवसंरचना निधि और 10,000 एफपीओ के निर्माण जैसी कई नई योजनाएं लागू की हैं। इन योजनाओं को छोटे सीमांत किसानों के लिए ऋण एवं आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए बांस क्षेत्र के साथ जोड़ा जाएगा।
राष्ट्रीय बांस मिशन द्वारा कृषि, हस्तशिल्प, निर्माण, फर्नीचर, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय के क्वालीफिकेशन पैक्स के जरिए ब्यूटी वेलनेस में कौशल प्रशिक्षण विकास आरम्भ किया जा रहा है। ऋण की आवश्यकता इस क्षेत्र की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक मानी जाती थी। चर्चा के दौरान उपयुक्त ऋण उत्पादों, ऋण गारंटी तथा ब्याज छूट मौजूदा आवश्यकताओं के रूप में रेखांकित की गई। जापान, वियतनाम आदि जैसे अन्य देशों के साथ अंतर्राष्ट्रीय सर्वोत्तम प्रथाओं और सहयोगों को प्रोत्साहित किया जा सकता है।
26 फरवरी, 2021 की दोपहर एक समापन सत्र के साथ सम्मेलन संपन्न हुआ। अपर सचिव डॉ. अल्का भार्गव ने सम्मेलन की चर्चाओं का सारांश प्रस्तुत किया तथा क्षेत्र के लिए आगे बढ़ने का मार्ग रेखांकित किया। भारतीय बांस क्षेत्र के लिए आगे के मार्ग पर आयोजित पैनल चर्चा में वन महानिदेशक और विशेष सचिव डॉ. संजय कुमार तथा महाराष्ट्र के बांस कार्यकर्ता श्री पाशा पटेल ने भाग लिया। कृषि सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग की संयुक्त सचिव छवि झा ने सभी गणमान्य व्यक्तियों, पैनलिस्टों एवं उपस्थित लोगों को धन्यवाद ज्ञापन दिया
Share this content: