सस्ता पेट्रोल लेने नेपाल जा रहे हैं सीमांत जिलों के लोग….

सस्ता पेट्रोल लेने नेपाल जा रहे हैं सीमांत जिलों के लोग….

 

चंपावत । भारत में पेट्रोेल और डीजल की कीमतों में भारी आग लग चुकी है। ऐसे में भारत नेपाल सीमा पर बसे जिलों के लोग लोग पेट्रोल लेने नेपाल तक भी पहुंच रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसे कई लोगों को पकड़ा जा चुका है।  बिहार के अररिया और किशनगंज जिलों से लगती नेपाल सीमा पर पगडंडियों से पेट्रोल की तस्करी करते कुछ लोग पकड़े जा चुके हैं। यूपी के सीमावर्ती जिलों से कुछ लोग बाइक की टंकी भरकर दिनभर फेरे लगाते हैं और कुछ गैलन भरकर सीमा पार से तेल ला रहे हैं। पुलिस-एसएसबी के जवानों की चौकसी से बचते हुए तस्कर यह खेल कर रहे हैं। यही नहीं सूत्रों के मुताबिक उत्तराखंड से लगती नेपाल सीमा पर भी तेल की तस्करी की खबरें मिली हैं। उत्तराखंड सीमा पर सुरक्षा बल पूरी तरह मुस्तैद हैं।

आपको बता दें कि कोरोना की पाबंदी से भारत नेपाल सीमा अभी पूरी तरह खुली नहीं है। बॉर्डर के पूरी तरह खुलते ही इसके और बढ़ने की संभावना है। इधर, उत्तराखंड के बनबसा बॉर्डर पर मोटर पुल बंद होने के कारण इन दिनों तेल भराने लोग नेपाल नहीं जा पा रहे हैं। पुल खुलते ही बड़े पैमाने पर लोग नेपाल सीमा पार करके पेट्रोल भरवाकर लाते हैं। नेपाल में इस समय पेट्रोल भारत से 22 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता है। हालांकि, नेपाल को तेल की आपूर्ति भारत के जरिये ही होती है।

Share this content:

देश/दुनिया की खबरें