उत्तराखंड में हो रही लकड़ी की तस्करी में वन विभाग की कार्यवाही
उत्तराखंड में हो रही लकड़ी की तस्करी में वन विभाग की कार्यवाही
खटीमाः उत्तराखंड से यूपी में हो रही बेशकीमती साल और खैर की लकड़ी की तस्करी के मामले में उत्तराखंड वन विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए यूपी वन विभाग की टीम के साथ मिलकर यूपी बॉर्डर पर एक राइस मिल में छापा मारा और लाखों की लकड़ी पकड़ी. वहीं, लकड़ी तस्करी का आरोपी राइस मिलर मौके से फरार हो गया.
उधम सिंह नगर जनपद के जंगलों से यूपी को बेशकीमती लकड़ी की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. उत्तराखंड वन विभाग द्वारा लगातार प्रयासों के बावजूद भी यूपी को लकड़ी तस्करी कम होने का नाम नहीं ले रही है. वहीं, इस मामले में सितारगंज की बाराकोली वन रेंज के वन क्षेत्राधिकारी जितेंद्र प्रसाद डिमरी को सूचना मिली कि उत्तराखंड सीमा से लगे यूपी के रिछा में सितारगंज से बेशकीमती साल और खैर की लकड़ी की तस्करी कर एक राइस मिल में छिपाई गई है.
वहीं, जितेंद्र प्रसाद डिमरी द्वारा तत्काल रिछा के वन विभाग से संपर्क कर दोनों की संयुक्त टीम द्वारा राइस मिल में छापा मारा, जहां 9 नग साल की लकड़ी पकड़ी गई. वहीं, बेशकीमती खैर की भी काफी लकड़ी बरामद हुई. पकड़ी गई लकड़ी की कीमत ढाई लाख से अधिक आंकी गई है. वहीं, आरोपी लकड़ी तस्कर मौके से फरार हो गया.
Share this content: