रामनगर में आपका प्रदर्शन, लाठीचार्ज को लेकर प्रदेश सरकार का पुतला दहन
आज रामनगर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गैरसैण में पुलिस लाठी चार्ज के विरोध में नगर पालिका परिषद रामनगर में गांधी जी की प्रतिमा पर फूलमाला चढ़ाकर त्रिवेंद्र रावत की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की।
उसके बाद आम आदमी पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने रानीखेत रोड पर त्रिवेंद्र सरकार का पुतला दहन किया आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि में पहली बार इस तरह का कृत्य हुआ कि पहाड़ की सीधी साधी भोली भाली जनता पर सड़क की मांग को लेकर, जो पिछले 87 दिन से धरने पर बैठे हुए थे। व सरकार से मांग कर रहे थे, कि हमारी सड़क जल्दी बने लेकिन सरकार ने सिर्फ अपना बजट सत्र पूरा करने के लिए गैरसैण को मात्र सैर सपाटा राजधानी दिखाने के लिए किसी तरह से सत्र निपटाया जाए, और किस तरह से उत्तराखंड के विकास कार्यों में पैसे की बंदरबांट की जाए सिर्फ इस पर ध्यान दिया। जबकि वह लोग लोकतांत्रिक प्रक्रिया से धरने पर बैठे हुए थे।सरकार की ड्यूटी बनती है कि उनके पास अपना कोई प्रतिनिधि भेजते उनकी मांगों पर ध्यान देते लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया और जब वह लोग भराड़ीसैंण अपनी मांग को लेकर जा रहे थे तो त्रिवेंद्र सरकार ने पुलिस को आगे कर उन पर लाठीचार्ज करवाया पानी की बौछारें भी करवाई। जिससे कई महिलाएं वह आंदोलन कार्यकर्ता घायल हो गए। आम आदमी पार्टी मांग करती है कि त्रिवेंद्र सरकार को तुरंत देवभूमि की जनता से माफी मांगनी चाहिए खासकर के पहाड़ में भोली भाली जनता पहले ही पहाड़ से पलायन कर रही है और उसके ऊपर से सरकार सिर्फ अपने बजट को निपटाने के लिए जाकर उन पर लाठीचार्ज कर रही है आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता इस तरह से हमेशा सड़क से संसद तक आंदोलन करता रहेगा। आंदोलन के दौरान आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री भास्कर जोशी मीडिया प्रभारी अर्जुन पाल मोहसिन खान मोहमद शाकिर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नवीन नैथानी कुंदन सिंह रावत दान सिंह बिष्ट कमल राम जी आनंद राम जी मंजू नैथानी सुनीता रावत बेवी नगमा हुसैन जहां भावना उप्रेती जुल्फिकार अली शाहरुख खान आदि मौजूद थे।
Share this content: