सात दिवसीय शिविर का समापन समारोह रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न
सात दिवसीय शिविर का समापन समारोह रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न
कोटद्वार। राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय सतूधार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय शिविर का समापन समारोह रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ , समापन समारोह का शुभारम्भ प्रभारी प्राचार्य श्रीमती साक्षी कुकरेती द्वारा दीप प्रज्जवलन की परम्परा को निभाने के साथ हुआ , स्वयंसेवी आंकाक्षा मानसी के द्वारा स्तुति की गई तत्पश्चात कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद लिंगवाल द्वारा सात दिवसीय शिविर की उपलब्धिया एवं कार्य पर समीक्षा प्रस्तुत की गई उन्होने बताया कि किस प्रकार स्वयंसेवियों में बड़ी लगन और निष्ठा से कार्य किया , राष्ट्रीय सेता योजना के विभिन्न विषयों जैसे आहा रारत जल संरक्षण वृक्षारोपना , रक्तदान न शान्ति स्वस्थ लोकतंत्र और मजबूत भागीदारी पर चित्रात्मक प्रदर्शन किया , स्वयं सेवी शिवम पर्यावरण पर आधारित गढवाली गीत ‘ न काट ते डालीयू गाकर रखूब तालियां बटोरी , स्वयं सेवी छात्राओं, ग्रेसी मुस्कान अंजलि हिमानी , रितिका , अनुजा , रवीना , एवं ईशा ने पारम्परिक लोकनृत्य की प्रस्तुति ही प्रभारी प्राचार्य श्रीमती साक्षी कुकरेती ने मात्र स्वयं सवियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि एन ० एस ० एस ० की शिक्षा को जीवन में बनाए रखें। साथ ही उन्होने शिविर अवधि में किये गए कार्यो की भूरि भूरि प्रशंसा की विद्यालय के संगीत शिक्षक विपिन गौड और प्रेम कुमार द्वारा संगीत बाध यंत्रो द्वारा कार्यक्रम को बेहद मनोरंजक बनाया , सात दिवसीय शिविर कार्यक्रम आठरी राजेन्द्र सिंह लिगवाल और कार्यक्रम सह प्रभारी पूनम रावत के दिशा निदेशन में सम्पन्न हुआ , समापन समारोह में भालकर बहडी , रविन्द्र कुमार पंकज से मौजूद रहे ।
Share this content: