अल्मोड़ा नेता बिट्टू कर्णाटक बने बेसहारा के लिए सहारा
अल्मोड़ा नेता बिट्टू कर्णाटक बने बेसहारा के लिए सहारा
अल्मोड़ा में दीपक पांडे की महिंद्रा बोलेरो गाड़ी जो नैनीताल मोटर्स मारुति अल्मोड़ा की लापरवाही के कारण जल गई थी । इस नुकसान की भरपाई के लिए दीपक पांडे ने नैनीताल मोटर्स मारुति अल्मोड़ा के मालिकों से गुहार लगाई किंतु उन्होंने पांडे को कोई मुआवजा देने से मना कर दिया इसके उपरांत पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक अपने साथी सहयोगीयों के साथ पहले नैनीताल मोटर्स मारुति अल्मोड़ा के वर्कशॉप एवं उसके पश्चात नैनीताल मोटर्स मारुति शोरूम खत्याडी अल्मोड़ा में धरने पर बैठकर उनके मालिकों के साथ लगातार वार्तालाप किया , जिसके फलस्वरूप आज दीपक पांडे को ₹100000 की धनराशि का चेक आज मारुति शोरूम लोअर माल रोड अल्मोड़ा में कर्नाटक के हाथों दीपक पांडे को प्रदान किया गया ।
इस अवसर पर दीपक पांडे ने कर्नाटक एवं उनके साथियों का तहे दिल से आभार प्रकट किया,और कहा कि उन्होंने संकट की इस घड़ी में उनका साथ दिया और उन्हें ₹100000 की धनराशि दिलवाकर उनकी रोजी-रोटी को आगे बढ़ाने में जो सहायता की है उसके लिए उनके ऋणी रहेंगे ।। कर्नाटक ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण कदम उन्हें उठाना पड़ा और उसके लिए उन्होंने नैनीताल मोटर्स मारुति के मालिकों का भी धन्यवाद दिया कि उनके द्वारा कहे जाने के उपरांत उन्होंने दीपक पांडे को ₹100000 की धनराशि का चेक प्रदान किया गया कर्नाटक ने कहा कि लॉकडाउन अवधि में अनेकों लोगों को अपने रोजगार से हाथ धोना पड़ा था, इसलिए उन्हें पांडे को न्याय दिलाने के लिए अपने साथियों के साथ संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति ना हो नैनीताल मोटर्स इस बात का पूर्ण ध्यान रखेगा।।
Share this content: