कोटद्वार में 5 खनन पट्टों की नीलामी से सरकार को मिला करोड़ों का राजस्व
कोटद्वार में 5 खनन पट्टों की नीलामी से सरकार को मिला करोड़ों का राजस्व
कोटद्वार: कोटद्वार तहसील परिसर में सुखरो नदी व तेलीस्त्रोत गदेरे के पांच खनन पट्टों को नीलाम किया गया। जून माह के अंतिम सप्ताह तक दिए गए खनन पट्टों से सरकार को करीब दस करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ।
तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी योगश मेहरा के दिशा-निर्देशन में खनन पट्टों की बोली लगाई गई। उपजिलाधिकारी ने बताया कि सभी पांच खनन पट्टों की नीलामी का कुल आधार मूल्य 13490400 था। बोलीदाताओं ने भाग लिया व आधार मूल्य के सापेक्ष पांचों पट्टों की नीलामी 87649000 में हुई। नीलाम हुए पट्टों पर रॉयल्टी का पच्चीस प्रतिशत खनिज निधि फाउंडेशन और सत्रह प्रतिशत टैक्स भी लिया गया। इसके बाद सभी पट्टों से सरकार को 106121930 का राजस्व प्राप्त हुआ। खनन पट्टों की नीलामी के दौरान उप प्रभागीय वनाधिकारी गिरीश चंद्र बेलवाल, सिचांई विभाग के सहायक अभियंता विनोद कुमार, कोषाधिकारी निकिता, खनन विभाग के सर्वेयर बालकृष्ण बहुगुणा मौजूद रहे।
इन पट्टों की हुई नीलामी व प्राप्त धनराशि
1- अंबेडकर पार्क के समीप स्थित पुल से 100 मीटर छोड़ते हुए अपस्ट्रीम की ओर लोकमणीपुर उत्तरी झंडीचौड़ की सीमा तक सौ मीटर व सौ 100 मीटर डाउन स्ट्रीम की ओर को छोड़ते हुए भगवंत ग्लोबल यूनिवर्सिटी से 300 मीटर तक।
आधार मूल्य : 17,78,700, प्राप्त राजस्व : 9699000
2- भगवंत ग्लोबल यूनिवर्सिटी से 300 मीटर नीचे से उतरी झंडीचौड़ स्थित रपटे से 130 मीटर नीचे तक 1100 मीटर लंबाई तक।
आधार मूल्य : 22,86,900, प्राप्त राजस्व : 2.23 करोड़
3- कोटद्वार-लालढांग मोटर मार्ग पर सुखरो पुल से करीब 380 मीटर की दूरी डाउनस्ट्रीम में छोड़ते हुए 200 मीटर तक की लंबाई में।
आधार मूल्य : 27,72,000, प्राप्त राजस्व : 2.01 करोड़
4- कोटद्वार-लालढांग मोटर मार्ग पर सुखरो पुल से करीब 580 मीटर की दूरी डाउनस्ट्रीम में छोड़ते हुए 200 मीटर तक की लंबाई में।
आधार मूल्य : 27,72,000, प्राप्त राजस्व : 1.93 करोड़
5- बीईएल रोड पर सुखरो पुल के अपस्ट्रीम में करीब 200 मीटर की दूरी छोड़ते हुए 280 मीटर की लम्बाई में।
आधार मूल्य : 38,80,800, प्राप्त राजस्व : 1,62,50000
Share this content: