कोरोना संकट में मदद : पुलिस ने जरूरतमंदों को बांटा खाना

कोरोना संकट में मदद : पुलिस ने जरूरतमंदों को बांटा खाना

कोटद्वार । कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी पौड़ी द्वारा कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है । कोरोना कर्फ्यू का पुलिस कड़ाई से पालन करवा रही है साथ ही कोरोना कर्फ्यू के दौरान पुलिस का मानवीय एवं सामाजिक चेहरा भी सामने उभर कर आ रहा है । पुलिस कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के लिए विभिन्न इलाकों में निकलती है । जो लोग कानून का पालन नहीं करते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करती है और जिन लोगों के सामने खाने का संकट है, उन्हें खाने के पैकेट बांटती है ।
कोरोना महामारी गरीबों पर कहर बनकर टूट रही है । ऐसे में पौड़ी पुलिस देवदूत बनी हुई है । पौड़ी पुलिस कभी बुजुर्गों को दवाई देने उनके घर पहुंच रही है तो कभी मृतकों का दाह संस्कार भी कर रही है । यही नहीं पुलिस जरूरतमंद लोगों के यहां राशन भी पहुंचा रही है । शनिवार को कोटद्वार थाना पुलिस द्वारा सामाजिक संगठन हंस फाउंडेशन की सहायता से गरीब लोगों को खाने के लगभग ढाई सौ पैकेट वितरित किए गए ।कोटद्वार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि सामाजिक संगठन हंस फाउंडेशन की मदद से पुलिस ने कुछ लोगों का लंच पैकेट बनवाया। जिसको कौडिया चेक पोस्ट पर बांटा गया । उन्होंने स्वयंसेवी संस्थाओं से भी कहा कि वे पुलिस को सूचना देकर गरीबों की मदद कर सकते हैं।

Share this content:

देश/दुनिया की खबरें