भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाला मिलम और लिपुलेख मार्ग बंद
भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाला मिलम और लिपुलेख मार्ग बंद
पिथौरागढ़: भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाला मुनस्यारी-मिलम पैदल मार्ग ग्लेशियर टूटने की वजह से बाधित हो गया है. मपांग के पास भारी ग्लेशियर खिसकने से बॉर्डर इलाकों में आवाजाही ठप हो गई है. मार्ग बंद होने से सीमा पर तैनात जवानों के साथ ही माइग्रेशन पर गए लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं चीन सीमा को जोड़ने वाले लिपुलेख मार्ग पर भी कई जगह ग्लेशियर से हिमखंड टूटने से आवाजाही ठप है. प्रशासन का कहना है कि जल्द ही मार्ग खोलकर आवाजाही को सुचारू कर दिया जाएगा.
वहीं, लिपुलेख मार्ग पर हिमखंड हटाने का कार्य बीआरओ की ओर से किया जा रहा है. मामले में जिलाधिकारी आनंद स्वरूप ने बताया कि ग्लेशियरों से हिमखंड टूटने की वजह से मिलम और लिपुलेख मार्ग बाधित हुआ है. जिसे खोलने के लिए कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए गए हैं. जल्द ही बॉर्डर इलाकों में आवाजाही को सुचारू कर दिया जाएगा.
Share this content: