चौखुटिया में वेतन न मिलने से पेयजल पंप आपरेटरों की हड़ताल
चौखुटिया में वेतन न मिलने से पेयजल पंप आपरेटरों की हड़ताल
चौखुटिया : रामपुर-भनोटिया ग्राम समूह पंपिंग पेयजल योजना के पंप आपरेटर लंबित मानदेय के भुगतान की मांग पर हड़ताल पर हैं। इससे पेयजल की सप्लाई ठप पड़ी है। नतीजतन योजना से जुडे़ डेढ़ दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों के ग्रामीण पांच दिन से बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। इन दिनों वैवाहिक कार्यक्रम होने के चलते समस्या गहरा गई है। ग्रामीण दूरस्थ स्रोतों से पैदल चलकर पानी की व्यवस्था कर रहे हैं। शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई न होने से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ चला है।
विकास खंड के ग्राम पंचायत सिमलखेत, बिजरानी, भनोटिया, टटलगांव, सुनगडी, रामपूर, तल्ला ताजपुर, मल्ला ताजपुर, रमनागांव, माड़कुवाखाल, जमणियां व धुधलिया मनराल समेत आसपास के गांवों के लिए अगनेरी के पास रामगंगा नदी पर बने रामपुर-भनोटिया पंपिंग पेयजल योजना से पानी की आपूर्ति होती है। दिसंबर 2020 से पंप आपरेटरों को मानदेय न मिलने से वे नौ मई से हड़ताल पर हैं। ऐसे में पेयजल आपूर्ति पूरी तरह बाधित है।
Share this content: