कोटद्वार की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए ट्रायल पार्किंग का किया शुभारम्भ
कोटद्वार की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए ट्रायल पार्किंग का किया शुभारम्भ
कोटद्वार । शहर में लगने वाले बेतरतीब जाम से निजात दिलाने के लिए यातायात निरीक्षक द्वारा बद्रीनाथ मार्ग पर सड़क के बीचों-बीच दुपहिया वाहनों के लिए पार्किंग बनाई गई है ।जिसका ट्रायल सोमवार से शुरू कर दिया गया है । सोमवार को यातायात निरीक्षक शिव कुमार सिंह द्वारा जाम से निजात दिलाने के लिए एक सराहनीय पहल की गई जिसमें स्थानीय निवासियों को जाम से छुटकारा मिलेगा । यातायात निरीक्षक शिव कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि नगर निगम कार्यालय से लेकर झंडाचौक तक दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था सड़क के बीचो बीच की गई है जिसमें 10 – 10 दुपहिया वाहनों को आराम से खड़ा किया जा सकता है साथ ही लोगों की आवाजाही के लिए बीच में स्थान छोड़ा गया है । इस प्लान के तहत व्यापारी सुबह 9 बजे तक और दोपहर में 1 से 3 बजे तक छोटे वाहनों से सामान लोड अनलोड कर सकेंगे । कोई भी चार पहिया वाहन को झंडाचौक से नगर निगम कार्यालय तक पार्किंग नहीं कर सकेगा । बताया कि फिलहाल यह प्लानिंग 15 दिनों तक रहेगी सकारात्मक परिणाम मिलने पर इसे यथावत कर दिया जाएगा ।
Share this content: