विदेश से पार्सल मंगवाने के नाम पर ढाई लाख की धोखाधड़ी, विदेशी पत्नी समेत युवक गिरफ्तार
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले में थाना कोतवाली पुलिस और एसओजी उत्तरकाशी की संयुक्त टीम ने पार्सल के नाम पर ढाई लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के एक मामले में नाइजीरिया मूल के एक व्यक्ति और मणिपुर निवासी उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस कार्यालय में शुक्रवार दोपहर को पत्रकारों से वार्ता करते पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि गत माह मई में भटवाड़ी ब्लॉक के ग्राम मानपुर निवासी अभिषेक राणा ने थाना कोतवाली पुलिस को एक तहरीर दी। जिसमें उन्होंने बताया कि एक अज्ञात नम्बर से विदेश से पार्सल के नाम पर उनसे 2,50,000 रुपये की धोखाधडी हुई है। इसके आधार पर पुलिस द्वारा ने अज्ञात मोबाइल नम्बर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और विवेचना शुरू कर दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमे के त्वरित अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सीओ हीरालाल बिजल्वाण व थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल की देखरेख में एसआई रमन बिष्ट व एसओजी उत्तरकाशी की एक संयुक्त टीम गठित कर दी। मामले की गहन छानबीन व सीडीआर विशलेषण के आधार पर दिल्ली के बसंत विहार क्षेत्र से दो लोगों को गिरफ्तार किया। जिसमें अवी थियोफिलस मारो पुत्र अवी निवासी रिज फर्म्स बिल्डिंग बी/271-ए तीसरा कमरा नंबर 301 पीएस बसंत कुंज नई दिल्ली, स्थाई पता- 123 मेन स्ट्रीट लीगल डिपार्टमेंट जोन 07, एबीवीजेए, नाइजीरिया और जेनत क्षेत्री पुत्री स्व. पीटर क्षेत्री उम्र 45 रिज फर्म बिल्डिंग, पीएस वसंत कुंज नई दिल्ली, स्थाई पता मंत्री पुखरी जिला इंफाल पूर्वी मणिपुर को गिरफ्तार किया।
Share this content: