गणेश गोदियाल बने प्रदेश अध्यक्ष। प्रीतम नेता प्रतिपक्ष औऱ हरीश रॉवत के हाथ आई चुनाव की कमान

गणेश गोदियाल बने प्रदेश अध्यक्ष। प्रीतम नेता प्रतिपक्ष औऱ हरीश रॉवत के हाथ आई चुनाव की कमान

 

कांग्रेस हाईकमान ने उत्तराखंड में नेता प्रतिपक्ष को चुन लिया है. , उत्तराखंड में कांग्रेस के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी दी जा रही है. वहीं संगठन की कमान यानी प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को बनाया जा रहा है. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को आगामी उत्तराखंड विधानसभआ चुनाव 2022 के संचालन की जिम्मेदारी दी गई है.

 

eb9b976f-img-20210722-wa0101-1024x419 गणेश गोदियाल बने प्रदेश अध्यक्ष। प्रीतम नेता प्रतिपक्ष औऱ हरीश रॉवत के हाथ आई चुनाव की कमान

कांग्रेस देर शाम तक इसकी आधिकारिक पुष्टि भी कर देगी.गौर हो कि नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के निधन के बाद से ही प्रदेश कांग्रेस में उनका स्थान को लेकर जद्दोजहद जारी थी. इसको लेकर कई हाई लेवल मीटिंग भी दिल्ली में 

 

हुईं, लेकिन आपसी गुटबाजी के कारण पार्टी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई थी. कांग्रेस विधानमंडल दल का नेता चुनने के लिए दिल्ली में उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव की अध्यक्ष में विधायकों की एक बैठक भी हुई थी, लेकिन तब भी बैठक में नेता प्रतिपक्ष के नाम पर कोई सहमति नहीं बना पाई थी.

Share this content:

देश/दुनिया की खबरें