पहली कैबिनेट बैठक में आज नहीं होगा कोई फैसला,
देहरादून : पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रदेश के 11वे मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है। उसके बाद आज बीजापुर गेस्ट हाउस में पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेट की पहली बैठक होने जा रही है जिसमें कोई आज फैसला नहीं लिया जाएगा ।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि आज मात्र कैबिनेट की परिचय बैठक रखी गई है। क्योंकि अभी किसी भी मंत्री के पास कोई पोर्टफोलियो नहीं है इस वजह से आज कोई फैसला नहीं लिया जाएगा ,मात्र परिचय के लिए बैठक रखी गई है
पुष्कर सिंह धामी रविवार (4 जुलाई) को राजभवन में शाम 5 बजे उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री पद के रूप में शपथ ग्रहण की।
सभी कयासों और अपनों को पीछे छोड़ते हुए सादे समारोह के बीच पुष्कर सिंह धामी आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। रविवार को राजभवन परिसर मे आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके साथ ही राज्यपाल श्रीमती बेबीरानी मौर्य ने मंत्रियों को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में राज्यपाल ने श्री सतपाल महाराज, डॉ हरक सिंह रावत, श्री बंशीधर भगत, श्री यशपाल आर्य, श्री बिशन सिंह चुफाल, श्री सुबोध उनियाल, श्री अरविंद पाडेय, श्री गणेश जोशी, श्री धन सिंह रावत, श्रीमती रेखा आर्य, और स्वामी यतीश्वरानंद को मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी मंत्रियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश को विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर बनाए रखने के लिए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मूल मंत्र पर राज्य सरकार काम करेगी। अंतिम छोर पर खङे व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचाने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है।
कार्यक्रम का संचालन मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश ने किया।
इस अवसर पर विधायकगण, वरिष्ठ अधिकारी और अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
इससे पहले नाराजगी की खबरों का खंडन करते हुए उत्तराखंड के मंत्री बंसीधर भगत ने कहा कि नेताओं के नाराज़ होने की खबरें निराधार है। अफवाहों का खंडन करते हुए उन्होंने कहा हमारे नेता पार्टी के साथ मजबूती से खड़े हैं।
मनोनीत मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्रियों तीरथ सिंह रावत , त्रिवेंद्र सिंह रावत , कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज , पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल भुवन चन्द्र खंडूरी , प्रदेश महिला अध्यक्ष भाजपा ऋतू खंडूरी से भी शिष्टाचार मुलाकात की।
पुष्कर सिंह धामी — एक परिचय
जन्म तिथि – 16 सितंबर 1975
जन्म स्थान – कनालीछीना , पिथौरागढ़, उत्तराखंड
कर्म स्थान – खटीमा,उधम सिंह नगर,उत्तराखंड
परिवार
पिता : शेर सिंह धामी (पूर्व सैनिक)
माता : श्रीमती बिशना देवी
पत्नी : श्रीमती गीता धामी
पुत्र : दिवाकर , प्रभाकर
शैक्षणिक जीवन
लखनऊ विश्वविद्यालय से
स्नानकोत्तर, मानव संसाधन प्रबंधन और औद्योगिक संबंध (MHRM & IR )
स्नातक (BA ),वकालत (LLB), डीपीए (डिप्लोमा इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन)
सामाजिक जीवन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघ शिक्षा वर्ग प्रशिक्षित स्वयंसेवक , संघ आयु – ३२ वर्ष विश्वविद्यालय स्तर(लखनऊ विश्वविद्यालय) से प्रांतीय स्तर(अवध प्रांत) तक दायित्ववान कार्यकर्त्ता, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (१० वर्ष), कार्य क्षेत्र – उत्तर प्रदेश
राजनीतिक जीवन
प्रदेश अध्यक्ष
भारतीय जनता युवा मोर्चा,उत्तराखंड (लगातार दो बार 2002 से 2008 तक)
विशेष कार्याधिकारी (मुख्यमंत्री,उत्तराखंड(2001-2002)
उपाध्यक्ष ,राज्यमंत्री (दर्जाप्राप्त) शहरी अनुश्रवण समिति, उत्तराखंड (2010 -2012 )
विधायक
खटीमा,उत्तराखंड (2012-2017)
खटीमा,उत्तराखंड (2017-2022)
प्रदेश उपाध्यक्ष
भारतीय जनता पार्टी,उत्तराखंड (2016 से अब तक)
मुख्यमंत्री
उत्तराखंड
सामाजिक व राजनीतिक उद्देश्य
अंत्योदय
उत्तराखण्ड के अंतिम छोर में खड़े हुए हर उत्तराखंडी को बुनियादी सुविधायें मिल सकें ।
उत्तराखंड बने सिरमौर
देवभूमि उत्तराखंड भारतवर्ष में विकास के समस्त मानकों के आधार पर नंबर 1 राज्य बने ।
Share this content: