ओम प्रकाश हटाये गये और डा.एस एस सन्धू बनाये गये मुख्य सचिव उत्तराखंड

ओमप्रकाश को अध्यक्ष राजस्व परिषद के साथ साथ मुख्य स्थानिक आयुक्त दिल्ली का भी जिम्मा!

पुलिस आलाकमान की बागडोर भी बदले जाने की सम्भावना प्रबल!

देहरादून। आज हटेंगे और हट सकते हैं पर विराम लगात हुये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सबसे पहला काम मुख्य सचिव ओमप्रकाश को हटाने का किया। आज ही केन्द्र से वापस बुलाये गये आईएएस डा.एस एस संन्धू को मुख्य सचिव बनाये जाने का आदेश कराकर युवा मुख्यमंत्री ने जनता व शासन एवं प्रशासन को अच्छा संकेत दे दिया है। उक्त आशय का आदेश देखिए…

Screenshot_20210705_1616322 ओम प्रकाश हटाये गये और डा.एस एस सन्धू बनाये गये मुख्य सचिव उत्तराखंडScreenshot_20210705_1641242 ओम प्रकाश हटाये गये और डा.एस एस सन्धू बनाये गये मुख्य सचिव उत्तराखंडसूत्रों से सम्भावना यह भी जताई जा रही है पुलिस हाई कमान के पद पर भी कुछ परिवर्तन हो सकता है। आईपीएस वी विनय कुमार को मिल सकती है कमान।

Share this content:

देश/दुनिया की खबरें