केंद्र सरकार ने की टिहरी झील को विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल बनाने के लिए कवायद शुरू
केंद्र सरकार ने की टिहरी झील को विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल बनाने के लिए कवायद शुरू
नई टिहरी: केंद्र सरकार ने टिहरी झील को विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल बनाने के लिए कवायद शुरू कर दी है। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी टिहरी झील समग्र विकास योजना के तहत 12 सौ करोड़ से टिहरी झील में पर्यटन विकास के कार्य किए जाएंगे। इसके तहत झील में नए बोटिंग प्वाइंट से लेकर पर्यटकों के लिए कई तरह की सुविधाओं का यहां पर विकास किया जाएगा।
वर्ष 2006 में टिहरी झील बनने के बाद यहां पर पर्यटन विकास के लिए कई प्रयास किए गए लेकिन उम्मीदों के मुताबिक सफलता नहीं मिल पाई। पिछले कुछ सालों में टिहरी झील में पर्यटन सिर्फ बोटिंग तक ही समिति रह गया लेकिन पिछले साल केंद्र सरकार ने टिहरी झील समग्र विकास योजना के तहत 12 सौ करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया जिसके बाद इन दिनों टिहरी झील में विकास कार्यो की डीपीआर बनाई जा रही है। इस डीपीआर में टिहरी झील में नए स्थाई बोटिंग प्वाइंट बनाए जाएंगे। इसमें कोटी और डोबरा में स्थाई बोटिंग प्वाइंट और तिवाड़ गांव, टिपरी में अस्थायी जेटी के बोट प्वाइंट बनाए जाएंगे।
Share this content: