देहरादून: पब्लिक के साथ बस में घूमते दिखे DM, लोगों से मांगे सुधार के लिए सुझाव

शहर का जायजा लेने के लिए निकले डीएम ने अपना और साथियों का टिकट कटवाया। जब बस में सीटें भर गईं, तो उन्होंने अपनी सीट सवारियों के लिए छोड़ते हुए खड़े होकर सफर किया।

अफसर अगर अपने काम को लेकर खुद संजीदा हों तो मातहतों का हौसला बढ़ता है, साथ ही जिम्मेदारी भी। देहरादून में डीएम डॉ. आर राजेश कुमार को स्मार्ट सिटी की इलेक्ट्रिक बस में सफर करते देख, दूसरे लोग यही कहते नजर आए। इलेक्ट्रिक बस में सफर करने वाले लोगों को सहूलियत मिल रही है या नहीं, ये देखने के लिए दून के जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने बुधवार सुबह इलेक्ट्रिक बस में सफर कर शहरभर का जायजा लिया। इस सफर के दौरान जिलाधिकारी ने अपना और अपने साथ चलने वाले लोगों का टिकट भी खरीदा। उन्होंने बस में सीटें भर जाने के कारण अपनी सीट सवारियों के लिए छोड़ते हुए खड़े होकर सफर किया। दून डीएम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, लोग उन्हें सैल्यूट कर रहे हैं। आज सुबह डीएम आईएसबीटी से इलेक्ट्रिक बस में सवार हुए और सहारनपुर चौक, प्रिंस चौक होते हुए तहसील चौक तक पहुंचे। पहले उनका राजपुर तक जाने का प्रोग्राम था, लेकिन बाद में वे तहसील चौक पर ही उतर गए। सफर के दौरान उन्होंने सवारियों से बातचीत की और यात्रा के उनके अनुभवों को लेकर जानकारी मांगी। साथ ही अधिक सुधार एवं बेहतर व्यवस्थाएं बनाए जाने के लिए उनके सुझाव भी लिए।

Share this content:

Previous post

गढ़वाल: आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुआ सालाना गांव का सपूत, फरवरी में था रिटायरमेंट

Next post

देहरादून के उज्जवल डोभाल बनेंगे आर्मी ऑफिसर, देश के टॉप-10 छात्रों में बनाई जगहदेहरादून के उज्जवल डोभाल

देश/दुनिया की खबरें