कालाढूंगी में रिजॉर्ट में मिला हाथी का सड़ा गला शव

कालाढूंगी। कैंप कॉर्बेट रिजॉर्ट के परिसर में बुधवार को हाथी का सड़ा गला शव मिला। मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। हाथी के दांत सुरक्षित हैं।

रेंजर अमित ग्वासाकोटी ने बताया कि रिजॉर्ट स्वामी सुमन आनंद ने फोन पर सूचना दी कि उनके रिजॉर्ट परिसर में जंगल किनारे हाथी का शव पड़ा है। इस पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। हाथी का शव सड़ गल चुका था। अनुमान लगाया जा रहा है कि हाथी की मौत करीब एक महीने पहले हुई होगी। वनकर्मियों की मौजूदगी में डॉक्टरों के पैनल में मौजूद डॉ. आयुष उनियाल, डॉ. हिमांशु पांगती ने हाथी का पोस्टमार्टम किया। उन्होंने बताया कि विसरा जांच के लिए लैब भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असल वजह का पता चल सकेगा। डीएफओ चंद्रशेखर जोशी, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ की टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।

एक महीने पहले रिजॉर्ट में हाथियों ने उत्पात मचाया था
कालाढूंगी। कैंप कॉर्बेट रिजॉर्ट में एक महीने पहले हाथियों के एक झुंड ने उत्पात मचाया था। हाथियों ने रिजॉर्ट की किचन तोड़ दी थी। किचन से कुछ दूरी पर ही हाथी का शव मिला है। बड़ा सवाल कि आखिर परिसर के अंदर हाथी की मौत कैसे हो गई।

 

Share this content:

देश/दुनिया की खबरें