विराट-अश्विन के पास बड़ा मौका:8 विकेट लेते ही अश्विन 3 रिकॉर्ड एकसाथ तोड़ेंगे; कोहली के पास रिकी पोंटिंग को पछाड़ने का मौका
कानपुर टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा मुकाबला शुक्रवार से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई में दोनों ही टीमों की नजरें टेस्ट जीतकर सीरीज जीतने पर रहेंगी। वानखेड़े में टीम इंडिया और कीवी टीम के खिलाड़ी कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि इस मैच में कौन-कौन से बड़े रिकॉर्ड बन सकते हैं।
अश्विन कर सकते हैं बड़े मुकाम हासिल
पहले टेस्ट में 6 विकेट लेकर वसीम अकरम (414) और हरभजन सिंह (417) का रिकॉर्ड तोड़ने वाले स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (419) मुंबई टेस्ट में भी अगर 3 विकेट लेने में सफल रहे तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के 12वें गेंदबाज बन जाएंगे और साउथ अफ्रीका के शॉन पोलॉक (421) को पीछे छोड़ देंगे।
Share this content: