बिग-4 की बादशाहत खत्म: मेदवेदेव बने दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी, 18 साल तक कायम रहा इन खिलाड़ियों का जलवा
रूस के डेनिल मेदवेदेव पिछले 18 सालों में सिर्फ पांचवें खिलाड़ी बने हैं, जो टेनिस रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंचे हैं। उनसे पहले रोजर फेडरर, नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल और एंडी मरे ही पहले पायदान पर काबिज रहे हैं।
रूस के डेनिल मेदवेदेव दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी बन चुके हैं। उन्होंने नोवाक जोकोविक को पीछे छोड़कर पहले नंबर पर जगह बनाई है। 26 साल के मेदवेदेव तकनीकी रूप से काफी सक्षम हैं और वे पारंपारिक तरीके से खेलने की बजाय अपने ही अंदाज में खेलते हैं। मेदवेदेव ने टेनिस जगत में चार बड़े खिलाड़ियों की लगभग दो दशक लंबी बादशाहत खत्म की है। पिछले 18 सालों से सिर्फ चार खिलाड़ी ही टेनिस रैंकिंग में पहले स्थान पर रहे थे। अब मेदवेदेव 2004 के बाद पांचवें खिलाड़ी बने हैं, जो टेनिस रैंकिंग में पहले पायदान पर आए हैं।
टेनिस इतिहास में मेदवेदेव 27वें खिलाड़ी हैं, जो पहले पायदान पर पहुंचे हैं। मौजूदा समय में उनके पास 8,615 अंक हैं और वे नोवाक जोकोविच (8,465) से 150 अंक आगे हैं। जोकोविच रिकॉर्ड 361 हफ्तों तक और लगातार 86 हफ्तों तक दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी रह चुके हैं। सात नवंबर 2016 के दिन एंडी मरे टेनिस रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंचे थे। इसके छह साल बाद कोई नया खिलाड़ी रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंचा है।
Share this content: