शॉर्ट सर्किट से मकान में आग, लाखों का सामान राख

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। पटवारी क्षेत्र सिंगोली के पिसौन में बिजली शॉर्ट सर्किट से एक मकान में आग लग गई, जिसमें घर में रखी नकदी, कपड़े, बिस्तर आदि जरूरी सामान जल गया। भेंस का एक बच्चा भी आग की चपेट में आ गया। सूचना पर राजस्व उपनिरीक्षक ने मौका मुआयना किया। जनप्रतिनिधियों ने परिवार को क्षतिपूर्ति करा तात्कालिक लाभ देने की मांग की है।

रिखाड़ गांव के तोक पिसौन निवासी विशन दत्त वैला के पुत्र नवीन चंद्र वैला के दोमंजिले मकान में सोमवार दोपहर करीब 12 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। उस समय उनके घर में कोई नहीं था नवीन खरीदारी करने भिकियासैंण बाजार गए थे जबकि उनकी पत्नी जानवरों के लिए चारा पत्ती काटने जंगल गई थी। आसपास के लोगों ने आग बुझाने के काफी प्रयास किए लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। आग से भैंस का एक बच्चा झुलस गया इसके साथ ही घर में रखी 10 हजार की नकदी, कपड़े, बिस्तर आदि सामान जल गया। राजस्व उपनिरीक्षक विजय कुमार ने मौका मुआयना किया। नायब तहसीलदार दीवान गिरी ने बताया कि राजस्व उपनिरीक्षक की आख्या के अनुसार ऊर्जा निगम को आवश्यक कार्यवाही के लिए पत्र भेजा जाएगा। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बताया कि गृहस्वामी की माली हालत कमजोर है। इसलिए उन्होंने नवीन को हुए नुकसान की भरपाई के लिए तात्कालिक राहत राशि देने की मांग की है। इनमें ग्राम प्रधान कृपाल सिंह रावत, पूर्व प्रमुख नरेंद्र बिष्ट, घनश्याम रिखाड़ी, रमेश चंद्र, भैरव दत्त आदि शामिल हैं।

Share this content:

Previous post

महाशिवरात्रि: नौ क्विंटल फूलों से सजा ओंकारेश्वर मंदिर, आज होगी केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि घोषित

Next post

रूस लगातार दाग रहा मिसाइल : यूक्रेन से जिया ने बोली- अब धमाके सुनने की आदत हो गई, सन्नाटा चुभता है

देश/दुनिया की खबरें