MWC 2022: Poco X4 Pro 5G हुआ लॉन्च, मिला 108 मेगापिक्सल कैमरे का सपोर्ट
पोको के इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, ब्लूटूथ, NFC और एक IR ब्लास्टर है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 67W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन का वजन 205 ग्राम है।
पोको ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2022 में अपने नए स्मार्टफोन Poco M4 Pro 4G को लॉन्च कर दिया है। Poco M4 Pro 4G में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। इसके अलावा इस फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस है। Poco M4 Pro 4G में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 5000mAh की बैटरी है। बता दें कि Poco M4 Pro के 5G मॉडल को पिछले महीने ही भारत में लॉन्च किया गया है। पोको ने इस इवेंट में Poco X4 Pro 5G को भी पेश किया है।
Poco X4 Pro 5G के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 299 यूरो यानी करीब 25,300 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 349 यूरो यानी करीब 29,500 रुपये है। फोन को लेजर ब्लैक, लेजर ब्लू और पोको येलो कलर में खरीदा जा सकेगा। Poco M4 Pro 4G के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 219 यूरो यानी करीब 18,500 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीतम 269 यूरो यानी करीब 22,700 रुपये रखी गई है।
Poco X4 Pro 5G में एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 13 दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसकी ब्राइटनेस 1200 निट्स है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है। फोन में डायनेमिक रैम की सुविधा मिलती है जिसकी मदद से रैम को 11 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
पोको के इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.9 है। वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है। तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Poco X4 Pro 5G की बैटरी
पोको के इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, ब्लूटूथ, NFC और एक IR ब्लास्टर है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 67W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन का वजन 205 ग्राम है।
Share this content: