Monsoon Mosquitoes: क्या आपको भी ज्यादा काटते हैं मच्छर ? नई रिसर्च में सामने आई वजह…
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Monsoon Mosquitoes: बरसात का मौसम आते ही मच्छरों का सैलाब आ जाता है। जगह-जगह पर गंदे और ठहरे हुए पानी की वजह से सैकड़ों मच्छर जन्म ले लेते हैं और इंसानों का जीना मुश्किल कर देते हैं। हालांकि, कई लोग ऐसे हैं जिन्हें इस मौसम में शायद ही कभी कोई मच्छर काटता है, वहीं, कई लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें मच्छर कुछ ज़्यादा ही काटते हैं।
एक्सपर्ट्स की मानें तो मच्छरों के ज़्यादा काटने के पीछे भी कई कारण हैं। एक तरफ आपके कपड़ों का रंग और पर्फ्यूम की सुगंध मच्छरों को आपकी तरफ खींच ला सकती है, वहीं दूसरी तरफ डेंगू बुखार और ज़ीका जैसी वजहें भी इन मच्छरों को एक व्यक्ति की तरफ खींचती हैं।
सेल जर्नल में छपी एक स्टडी में खुलासा हुआ कि ज़िंका और डेंगू बुखार जिन लोगों को संक्रमित करते हैं वे उन लोगों की खूशबू को भी बदल सकते हैं, जिससे और मच्छर आकर्षित होते हैं। वे संक्रमित खून को पीकर इसे दूसरे व्यक्ति में लेकर जाते हैं।
Share this content: