कनिष्ठ अभियंताओं ने डाउनग्रेड वेतनमान का किया विरोध

कनिष्ठ

उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ की अल्मोड़ा की कार्यकारिणी ने कनिष्ठ अभियंताओं के डाउनग्रेड वेतनमान पर वेतन विसंगति समिति की ओर से प्रस्तुत…

उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ की अल्मोड़ा की कार्यकारिणी ने कनिष्ठ अभियंताओं के डाउनग्रेड वेतनमान पर वेतन विसंगति समिति की ओर से प्रस्तुत संस्तुतियों को कैबिनेट की बैठक में मिली मंजूरी का पुरजोर विरोध किया है। उन्होंने इसके लिए व्यापक स्तर पर आंदोलन की चेतावनी दी। वक्ताओं ने पुरजोर तरीके से अपनी बात रखी कि उत्तराखण्ड की विषम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए पूर्व राज्य सरकारों ने डिप्लोमा इंजीनियर्स को सम्मानजनक वेतनमान दिये गये थे। शासन में बैठे ब्यूरोक्रेट्स ने उसकी गलत व्याख्या कर दी है। इस राज्य के कर्मचारियों व अभियन्ताओं को आन्दोलन में कूदने पर मजबूर कर दिया है। इसी को लेकर बुधवार को अध्यक्ष गोधन सिंह मनराल के नेतृत्व में अभियंताओं ने एडीएम सीएस मर्तोलिया के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन भेजने वालों में उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के मंडल अध्यक्ष एसएस डंगवाल, मंडल उपाध्यक्षा भावना पंत, शाखा अध्यक्ष अल्मोड़ा दीप जोशी, शाखा अध्यक्ष रानीखेत उमेश लाल साह, बीसी कांडपाल, सुधीर वर्मा , रक्षित वर्मा, कमल पालीवाल, शेखर पांडे, प्रदीप जोशी, प्रकाश पंत, आदि शामिल रहे।

Visit Website
Visit Website

Share this content:

देश/दुनिया की खबरें