पीएम नरेन्द्र मोदी दो घंटे रहेंगे काशी में, काशी-तमिल संगमम का 19 को करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 नवंबर को काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एंफीथिएटर परिसर से काशी-तमिल संगमम का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही विश्वेश्वर की धरती पर रामेश्वर की संस्कृति प्रकाशमान होगी। एक माह तक चलने वाले संगमम से जुड़े कार्यक्रमों की तैयारी पूरी कर लेने का प्रशासन ने दावा किया गया। प्रोटोकाल के मुताबिक पीएम अपने संसदीय क्षेत्र में 19 की दोपहर आएंगे और लगभग दो घंटे रहेंगे।प्रधानमंत्री मोदी लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर विमान से उतरने के बाद हेलीकाप्टर से बीएचयू हेलीपैड आएंगे। इसके बाद सीधे बीएचयू, एंफीथियेटर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। स्वागत भाषण के बाद प्रधानमंत्री तमिल भाषा में लिखी गई धार्मिक पुस्तक ‘तिरुक्कुरल’ व काशी-तमिल संस्कृति पर लिखी पुस्तकों का विमोचन करेंगे। इसके साक्षी तमिलनाडु से आ रहे 12 धर्माचार्य बनेंगे। इन लोगों के लिए अलग पंडाल बनाया गया है।
पीएम इन्हें सम्मानित कर आशीर्वाद लेंगे। इसके साथ ही पीएम तमिलनाडु से आने वाले 210 स्टूडेंट से संवाद कर सकते हैं। इस कार्यक्रम के दौरान तमिलनाडु सहित दक्षिण भारत के कलाकार तीन कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इसमें ख्यात संगीतकार इलैयाराजा का भी कार्यक्रम शामिल है। अंत में प्रधानमंत्री का संबोधन होगा।
इस कार्यक्रम में तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि, केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान होंगे जो बनारस आ चुके हैं। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ समेत कई केंद्रीय, तमिलनाडु व उत्तर प्रदेश के मंत्री कार्यक्रम के दिन आएंगे।
हालांकि अभी किसी का प्रोटोकाल नहीं आया है। दूसरी तरफ प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर एयरपोर्ट से बीएचयू तक 44 मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। मुख्य सचिव ने गुरुवार शाम तैयारियों की वर्चुअल समीक्षा की।
Share this content: