Nigeria Thug Gang in Kotdwar: कोटद्वार पुलिस ने नाइजीरिया गिरोह के ठगों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

Nigeria Thug Gang in Kotdwar

कोटद्वार साइबर सेल को ठगी मामले में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मामले में नाइजीरिया गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार (Nigeria Thug Gang in Kotdwar arrested) किया है. कोटद्वार पुलिस ने बताया नाइजीरिया ठगी का बहुत बड़ा गिरोह काम कर रहा है, जिसकी छानबीन की जा रही है.

जनपद पौड़ी के अपर पुलिस अधीक्षक शेखर चंद सुयाल ने बताया यशोदा देवी पत्नी विरेन्द्र सिंह ने 22/12/2022 को कोटद्वार कोतवाली में तहरीर दी. जिसमें बताया की दिनांक 29/9/2022 व 6/10/2022 को अज्ञात नंबर से फोन आया. बताया गया कि आपका डॉलर वाला पार्सल दिल्ली एयरपोर्ट में पड़ा है. जिसको आप तक पहुंचाने के लिए पैसों की जरूरत पड़ेगी. यशोदा देवी ने बताया साइबर ठगों ने इन सात दिनों में अलग अलग खातों में 5 लाख 16 हजार रुपए की ठगी कर दी. यशोदा देवी को शक होने पर 22/12/2022 को कोटद्वार कोतवाली में तहरीर दर्ज कर दी.

कोटद्वार साइबर सेल पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में नाइजीरिया गिरोह के दो सदस्यों को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया (Nigeria Thug Gang in Kotdwar arrested). कोटद्वार पुलिस अधिकारियों ने बताया अभियुक्त तान्या सुनील उर्फ सोनू निवासी गांव बुढ़ाना मकान नम्बर 599 सेक्टर-86 जिला फरीदाबाद हरियाणा उम्र 29 एवं कृष्ण कुमार पुत्र मोहन कुमार निवासी 1/24 तिलपत मार्ग विभाग सराया ख्वाजा उमरनगर फरीदाबाद हरियाणा उम्र 24 वर्ष को फरीदाबाद हरियाणा से गिरफ्तार किया है‌. अब कृष्ण कुमार के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है. कोटद्वार पुलिस ने बताया नाइजीरिया ठगी का बहुत बड़ा गिरोह काम कर रहा है.

Share this content:

देश/दुनिया की खबरें