उत्तराखंड
देहरादून
The illegal tomb built under the guise of religion was on the forest land in Giwai Beat under the Kotdwar range of Lansdowne Forest Division, which was demolished by the Forest Department by running bulldozers in the presence of the administration., उत्तराखंड बुलेटिन, देहरादून न्यूज़, धर्म की आड़ में बनाई गई अवैध मजार लेंसडोन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज के अंतर्गत गिवाईं बीट में वन भूमि पर थी जिसे वन विभाग ने प्रशासन की मौजूदगी में बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया
MP Team
धर्म की आड़ में बनाई गई अवैध मजार लेंसडोन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज के अंतर्गत गिवाईं बीट में वन भूमि पर थी जिसे वन विभाग ने प्रशासन की मौजूदगी में बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के एलान के बाद कि उत्तराखंड में ‘लैंड जिहाद’ नहीं होने देगे..जिसके चलते अब तक 300 से अधिक अवैध मजारों को ध्वस्त किया जा चुका है
उत्तराखंड में 300 से अधिक अवैध मजारों पर चल चुका है धामी का बुलडोजर .. कार्रवाई आगे भी तेजी से जारी …
धर्म की आड़ में बनाई गई अवैध मजार लेंसडोन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज के अंतर्गत गिवाईं बीट में वन भूमि पर थी जिसे वन विभाग ने प्रशासन की मौजूदगी में बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया
देवभूमि उत्तराखंड का स्वरूप नहीं बदलने देंगे…
बस फिर क्या धामी के ऐलान के बाद.. देवभूमि उत्तराखंड में
1000 से भी ज्यादा ऐसे स्थान चिन्हित किए गए हैं जहां अनावश्यक रूप से मजारें बना दी गई हैं, लेकिन खोदने पर उनके नीचे कोई अवशेष नहीं मिल रहे हैं…
और अब ऐसे अवैध मज़ारो पर… लगातार धामी का बुलडोजर चल रहा है..
अवैध मजारों पर धामी का बुलडोजर गरज रहा है
ओर अब तक 300 से अधिक अवैध मजारों का नामों निशा मिटा दिया गया हैं…
बीते दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, ने गृह विभाग और राज्य पुलिस के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक कर निर्देश दिए है कि ओर तेजी से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण विरोधी अभियान में तेजी लाये जाए…
तकनीक का इस्तेमाल करते हुए … ड्रोन से नजर रखते हुए सर्वे भी कराया जा रहा है..
अब आज की इस तस्वीर को देखिए ..
लैंड जिहाद पर धामी का बुलडोजर अटैक देखिये
इस अवैध मजार पर धामी सरकार का प्रहार देखिये
धामी सरकार का ऑपरेशन लैंड जिहाद देखिये
देवभूमि से लैंड जिहाद का सफाया देखिये
धर्म की आड़ में बनाई गई ये अवैध मजार लेंसडोन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज के अंतर्गत गिवाईं बीट में वन भूमि पर थी जिसे वन विभाग ने प्रशासन की मौजूदगी में बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया..है ..
बहराल मुख्यमंत्री धामी के निर्देश… सरकारी जमीन पर जहां-जहां भी अवैध मजारे बनी होंगी या अन्य अतिक्रमण होगा उनको तेजी के साथ ध्वस्त करने
कार्रवाई जारी हैं .. जो यह साफ साफ संकेत देती है कि … पुष्कर राज में वह सब कुछ नहीं चलेगा जो इससे पहले चलता आ रहा था….
Share this content:
Post Comment