BCB: बांग्लादेश क्रिकेट टीम में दरार, तमीम इकबाल पर बरसे कप्तान शाकिब; बच्चा कहकर लगाए गंभीर आरोप

Tamim Iqbal: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने तमीम इकबाल को बच्चा करार दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि तमीम इकबाल टीम से पहले खुद को रखते हैं.

Shakib Al Hasan On Tamim Iqbal: बांग्लादेश क्रिकेट का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. दरअसल, पिछले दिनों वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम का एलान हुआ. इस टीम में तमीम इकबाल को जगह नहीं मिली. इसके बाद तमीम इकबाल ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और शाकिब अल हसन पर कई आरोप लगाए. अब बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने तमीम इकबाल के आरोपों पर पलटवार किया है. शाकिब अल हसन ने तमीम इकबाल को बच्चा करार दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि तमीम इकबाल टीम से पहले खुद को रखते हैं.

तमीम इकबाल ने फेसबुक पोस्ट कर क्या लिखा?

वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिलने के बाद तमीम इकबाल ने फेसबुक पोस्ट कर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को आंड़े हाथों लिया. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड गंदी राजनीति का शिकार है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड झूठ बोल रही है कि फिटनेस की वजह से मुझे वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली. मैं पूरी तरह फिट हूं… मैं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से तंग आ चुका हूं. अब शाकिब अल हसन ने कहा कि एक मैच के लिए आपको काफी सारी तैयारी करनी पड़ती है, प्लान के मुताबिक काम करना होता है.

शाकिब अल हसन ने रोहित शर्मा का दिया उदाहरण…

शाकिब अल हसन ने कहा कि अगर तमीम इकबाल से किसी ने बल्लेबाजी को लेकर पूछ लिया तो मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ बुराई है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि तुम्हें जैसा लगा वैसा करो लेकिन तुम्हारे लिए पहले कौन है टीम या तुम? इसके अलावा बांग्लादेशी कप्तान ने रोहित शर्मा का जिक्र किया. उन्होंने कहा रोहित शर्मा ने मिडिल ऑर्डर से शुरुआत की थी, लेकिन आज बतौर ओपनर शानदार खेल रहे हैं. आपको रोल दिया जा रहा है वो आपको निभाना होगा. आपको खुद के बजाय टीम को तवज्जो देनी होगी.

Share this content:

Previous post

संस्कृत नाटक में, तारावती बालिका इंटर कॉलेज का महत्व होता है।

Next post

समाज के गरीब, दलित, और वंचित वर्गों को मुख्य समाज के साथ मिलाना वर्तमान सरकार की प्राथमिकता है, यह रेखा आर्या द्वारा घोषित किया गया है।

देश/दुनिया की खबरें