मेयर की अध्यक्षता में हुई नगर निगम बोर्ड की आखिरी बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
दो दिसंबर को उत्तराखंड नगर पालिका और नगर निगमों का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है। इस प्रारंभिक गुरूवार को देहरादून नगर निगम में, मेयर के नेतृत्व में नगर निगम बोर्ड की अंतिम बैठक का आयोजन किया गया।
मेयर की अध्यक्षता में हुई नगर निगम बोर्ड की आखिरी बैठक
उत्तराखंड नगर पालिका और नगर निगमों का कार्यकाल आगामी दो दिसंबर को खत्म हो रहा है। जिसको देखते हुए देहरादून नगर निगम ने आज मेयर सुनील उनियाल गामा की अध्यक्षता में आखिरी बोर्ड बैठक आहूत हुई। बैठक में कई प्रस्तावों पर चर्चा हुई। इसके साथ ही तमाम प्रस्ताव पारित किए गए।
उत्तराखंड में सम्मानित लोगों के नाम पर बनाए जाएंगे द्वार
महापौर सुनील उनियाल गामा ने बताया की आज बोर्ड बैठक में जितने प्रस्ताव आए थे वो सब जनहित के मुद्दों पर आधारित थे। उन्होंने बताया की जितने भी उत्तराखंड में सम्मानित लोग हैं उनके नाम पर द्वार बनने को लेकर प्रस्ताव पास किए गए हैं ।
विदाई समारोह का भी किया गया आयोजन
बैठक में आंदोलनकारी स्वर्गीय सुशीला बलूनी के नाम पर किसी मार्ग या पार्क का नाम रखने और मूर्ति लगाने का प्रस्ताव भी शामिल है। इसके साथ ही उन्होंने बताया की आज बोर्ड बैठक में देहरादून नगर निगम की कार्यकारिणी का विदाई समारोह भी आयोजित किया गया। विदाई समारोह में पार्षदों ने अगले चुनाव तक जनहित के लिए काम करने की बात कही।
Share this content: