सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने उत्तराखंड की ‘भारतीय वायु सेना में महिला अधिकारी स्क्वाड्रन’ मनीषा पाढ़ी को मिजोरम राज्य के राज्यपाल का ए०डी०सी नियुक्त होने पर दी बधाई

देहरादून-
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने भारतीय वायु सेना की महिला अधिकारी स्क्वाड्रन लीडर मनीषा पाढ़ी को मिजोरम राज्य के राज्यपाल का एडीसी नियुक्त होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी। सैनिक कल्याण मंत्री ने मनीषा की सास, लीलावती कार्की को पत्र भेजकर उन्हें शुभकामनाएं और बधाई दी, जो उत्तराखंड के लिए गर्व का क्षण है। मनीषा पाढ़ी ने देश की पहली महिला एडीसी बनकर इतिहास रचा है, और इस मौके पर महिला सशक्तिकरण, समानता, और समर्पण के माध्यम से महिलाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत बनी है। मनीषा के पति, मेजर दीपक सिंह कार्की, भी उत्तराखंड राज्य के गर्व हैं और इस सफलता के मौके पर उन्हें बधाई दी गई है।

IMG-20231215-WA0022 सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने उत्तराखंड की 'भारतीय वायु सेना में  महिला अधिकारी स्क्वाड्रन' मनीषा पाढ़ी को मिजोरम राज्य के राज्यपाल का ए०डी०सी नियुक्त होने पर दी बधाई

Share this content:

Previous post

विद्यालयों/महाविद्यालयों में खेल मैदानों के निर्माण/पुनर्निर्माण में आ रही व्यवहारिक परेशानियों के समाधान हेतु स्थल चयन समिति में बरती जाए शिथिलता-रेखा आर्या

Next post

“उत्तराखंड ने Regional Level Quiz Competition में 8 राज्यों को पीछे छोड़कर चैम्पियन बना, शुभिका अर्पित और नवीन कुमार ने राज्य का नाम रौंगत में लाया।”

देश/दुनिया की खबरें