धन सिंह रावत के उत्तरों से विधायक संतुष्ट, लापरवाही पर कार्रवाई होगी, शिक्षा विभाग में युवाओं को जल्द ही रोजगार मिलेगा।
देहरादून। धामी सरकार के कई मंत्री जहां प्रश्न कल के दौरान विधायकों के सवाल में फंसते हुए नजर आए तो वहीं विधानसभा सत्र के चौथे दिन शिक्षा स्वास्थ्य और सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत के द्वारा अपने विभागों के सवालों का जिस बेबाकी से जवाब दिया गया उसे विधायक अपने पूछे गए सवालों से ज्यादातर संतुष्ट नजर आए कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि उनकी सरकार बेहतर काम कर रही है और यही वजह है कि उनके द्वारा जो जवाब सदन में दिए गए उनसे विधायक संतुष्ट नजर आए।
डॉक्टरों पर होगी कारवाई
टिहरी जनपद के विधानसभा क्षेत्र प्रताप नगर में कुछ दिनों पूर्व सीएससी चौंड से जिला अस्पताल बौराड़ी को रेफर की गई ग्राम हेरवालगांव की दो गर्भवती महिलाओं की मृत्यु का मामला प्रताप नगर से कांग्रेस विधायक विक्रम सिंह नेगी ने सदन में जब उठाया तो स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने भी सदन में डॉक्टरों की लापरवाही को स्वीकार। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि सीएससी मैं तीन शिक्षकों की तैनाती है लेकिन तीनों चिकित्सकों की अनुपस्थित इस दौरान देखने को मिली जिस पर रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई अब की जा रही है।
वहीं कांग्रेस विधायक विक्रम सिंह नेगी का कहना है कि पहाड़ों में स्वास्थ्य विभाग की सेवाएं सुधार नहीं पा रही है, और यही वजह है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में इस तरह का मामला सामने आया है,जो की निंदनीय है, हालांकि अब स्वास्थ्य मंत्री कार्रवाई की बात कर रहे हैं लेकिन 24 वर्ष उत्तराखंड को बने हो गए हैं स्वास्थ्य व्यवस्था पटरी पर आई हुई नजर नहीं आ रही है।
Share this content: