महंत इंद्रेश अस्पताल द्वारा आयोजित किए गए निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर में सैंकड़ों ग्रामीण ने लाभ उठाया।

हरिद्वार में, देहरादून के महंत इंद्रेश अस्पताल ने समय-समय पर ग्रामीण क्षेत्रों में निशुल्क कैम्प्स का आयोजन किया जाता है। आज, इसी क्रम में 599वां कैम्प मंगलौर के लिब्बरहेड़ी गाँव में आयोजित किया गया। वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद आदिल फरीदी ने बताया कि उनके नेतृत्व में अब तक लगभग 200 कैम्प्स आयोजित किए गए हैं, जिसमें सभी मरीजों को निशुल्क चेकअप और दवाइयाँ उपलब्ध कराई जाती हैं। जिन मरीजों की ऑपरेशन की आवश्यकता होती है, उन्हें अस्पताल वाहन से अस्पताल ले जाया जाता है, और उन्हें वापस भी लौटाया जाता है। अस्पताल के ब्रांड एम्बेसडर डॉ सुमित प्रजापति ने भी इस कैम्प का समर्थन किया है, और यह 599वां कैम्प है, जिसमें आदिल फरीदी ने 200 कैम्प्स में सहयोग किया है। लिब्बरहेड़ी गाँव के प्रधान प्रतिनिधि शमशेर ने बताया कि उनके गाँव के लोगों को इस कैम्प के माध्यम से मदद मिल रही है, और उन्होंने आदिल फरीदी का आभार व्यक्त किया।

Share this content:

Previous post

श्री केदारनाथ धाम कपाटोत्सव तैयारी शुरू, पंचमुखी विग्रह डोली का प्रथम पड़ाव के लिए करेगी प्रस्थान

Next post

ऊं नम् शिवाय के उदघोष के साथ श्री केदारनाथ भगवान की पंचमुखी चल -विग्रह मूर्ति केदारनाथ हुई रवाना ।

देश/दुनिया की खबरें