केदारनाथ हाईवे पर पहाड़ी से गिर रहे पत्थरों से रहिए सावधान

रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगर पालिका कार्यालय से लोनिवि कार्यालय तक डेंजर जोन बना है। यहां लम्बे समय से पत्थरों के गिरने की घटनाएं हो रही है किंतु इसके ट्रीटमेंट के प्रति न तो प्रशासन सजग और न ही एनएच लोनिवि कोई सुरक्षा के इंतजाम कर रहा है। अब यात्रा भी शुरू होने को है ऐसे में यहां हर राहगीर और वाहन को सर्तक रहने की जरूरत है।

रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार से संगम बाजार और लोनिवि कार्यालय तक खतरा ही खतरा है। पहाड़ी से कब पत्थरों की बरसात हो जाए कहना मुश्किल है। पूर्व में यहां तीन लोगों की मौत हो चुकी है जबकि बाइक और वाहनों पर पत्थर लगने की कई घटनाएं घट चुकी है।

Share this content:

Previous post

मनिका बत्रा और अर्चना कामथ ने जीता कांस्य, भारतीय जोड़ी को सेमीफाइनल में मिली हार

Next post

मंत्रालय बंटे अब नौकरशाही में होगा फेरबदल: शासन स्तर पर होमवर्क शुरू, सीएम और मंत्रियों की परिक्रमा करने लगे अधिकारी

देश/दुनिया की खबरें