फिल्म पृथ्वीराज चौहान में दिखेगा उत्तराखण्ड में मनन रावत के निदेशन का जलवा

भारतीय संस्कृति विश्व की सबसे प्राचीन संस्कृतियों मे है। भारत का शुरू से ही गौरवशाली इतिहास रहा है। भारत कई महान विभूतियों की जन्म स्थली भी है। भारत मंे ऐसे कई महान यो़द्धा जिनकी गौरव गाथा आज भी लोगों के बीच प्रचलीत है। उनमें से एक थे राजा पृथ्वी राज चौहान। उनके जीवन चरित्र पर आधारित हिन्दी फिल्म पृथ्वीराज चौहान का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हो गया। हालांकि इस फिल्म को लेकर विवाद भी हुआ किन्तु इन सब को दरकिनार कर ट्रेलर रिलीज कर दिया गया। इस फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार ने दमदार किरदार निभाया है। फिल्म की अभिनेत्री मायुशी छिल्लर ने भी अपनी कला का जीवांत प्रदर्शन किया है। इसके अलावा संजय दत्त और सोनू सूद भी फिल्म में मुख्य भूमिका में है। इस फिल्म में उत्तराखण्ड वासियों के लिए मुख्य बात यह है कि इस फिल्म के मुख्य सहायक निदेशक मनन रावत उत्तराखण्ड के सपूत है। वे उत्तराखण्ड के जानेमाने वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र रावत जी के सुपुत्र है,जोकि प्रदेश की राजधानी देहरादून मंे निवास करते है। वैसे तो इस छोटे से पहाड़ी प्रदेश के कई युवाआंे ने बॉलीवुड में एक्टिंग के क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर सूबे का नाम रौशन किया। किन्तु निर्देशन के क्षेत्र में मनन रावत ने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराकर उत्तराखण्डवासियों को गौरवावित करने का काम किया है।

Share this content:

Previous post

राष्ट्रमंडल खेल: छोरियों के बाद छोरों नै भी गाड़या लठ, भारतीय दल में सभी छह पहलवान हरियाणा से, बर्मिंघम में दिखाएंगे दमखम

Next post

गर्मी की छुट्‌टी: सिलेबस पूरा करने के बाद ही प्राइवेट स्कूलों में होगा समर वेकेशन, सरकारी स्कूलों में 23 मई से छुट्ट‍ियां शुरू

देश/दुनिया की खबरें