छात्र-छात्राओं को सर्वागिण विकास ही विद्यालय की प्राथमिकता

पिथौरागढ़: द एशियन एकेडमी में इस सत्र की पहली शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी हुई। इस दौरान छात्र-छात्राओं के हित को लेकर चर्चा हुई। सोमवार को विद्यालय के संस्थापक स्वामी वीरेंद्रानंद की अध्यक्षता में गोष्ठी हुई। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को सर्वागिण विकास ही विद्यालय की प्राथमिकता रहा है। विद्यालय अपने इस उद्देश्य को धरातल में साकार करने में कामयाब भी रहा है। विद्यालय छात्र-छात्राओं के भीतर वैज्ञानिक सोच पैदा कर उन्हें रुचिकर शिक्षा उपलब्ध कराता है। इसका ही नतीजा है कि यहां के कई छात्र-छात्राएं देश के विभिन्न राज्यों में उच्च पदों पर कार्यरत हैं। उन्होंने अभिभावकों को नई शिक्षा पद्धति के अनुसार बच्चों के मूल्यांकन के तरीके को भी विस्तार से समझाया। साथ ही आगामी 19 जून से होने जा रहे तीन दिवसीय योग महोत्सव के बारे भी जानकारी दी। यहां प्रधानाचार्य यशोदा पाठक, प्रधानाचार्य एमएस बोरा, उप प्रधानाचार्य मयंक चंद, समन्वयक निर्मला कापड़ी, शिवांगी सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक मौजूद रहे।

Share this content:

देश/दुनिया की खबरें