खबर का असर-एडवरटाइजिंग एजेंसियों को नोटिस जारी-15 दिन में न दिया जबाब तो टेंडर निरस्त

इरफान अहमद

रुड़की नगर निगम क्षेत्र में यूनिपोल और गेन्ट्री का टेंडर लेने वाली फर्मों को शर्तों का उलंघन करने पर नगर निगम ने नोटिस जारी किया है। इस सम्बंध में दैनिक रूड़की ने खबर प्रसारित की थी जिसके बाद अधिकारी जागते नजर आए हैं अब देखना है कि कार्रवाई नोटिस तक जारी रहेगी या आगे भी बढ़ेगी।

रुड़की नगर निगम क्षेत्र में गैंट्री(शहर के प्रवेश पर लगे गेट) और यूनिपोल पर विज्ञापन के लिए दो विज्ञापन एजेंसियों को 2018 में लाखों रुपए में टेंडर किये गए थे। जिसमें से यूनीपोल पर विज्ञापन का अधिकार मैसर्स मीडिया 24×7 को दिया गया था और गैलरी पर विज्ञापन का अधिकार एवन एडवरटाइजिंग के नाम किया गया था। निविदा में दी गई शर्तों के अनुसार प्रत्येक गेन्ट्री पर 2 फीट चौड़ी पट्टी पर नगर निगम का संदेश लगाया जाना तय किया गया था। साथ ही प्रत्येक यूनीपोल पर 20×1\2 फिट पर नगर निगम संदेश लगाया जाना तय हुआ था। ऐसा न करने पर निविदा निरस्त होने का नियम था। लेकिन इस निविदा को करीब डेढ़ साल पूरा कर चुकी दोनों फर्में इस शर्त को पूरा नही कर रही थी। जब मामला दैनिक रुड़की के संज्ञान में आया था इस बारे में हमने खबर प्रसारित की थी जिसके बाद अब नगर निगम अधिकारियों की नींद खुली है नगर निगम की ओर से दोनों एडवरटाइजिंग एजेंसी को नोटिस जारी कर 15 दिन के अंदर जवाब देने को कहा है और ऐसा न करने पर टेंडर निरस्त करने की चेतावनी दी गई है। सहायक नगर अधिकारी चन्द्रकान्त भट्ट का कहना है कि दोनों फर्मों को नोटिस जारी किए गए हैं और नोटिस का जबाब न देने पर टेंडर निरस्त करने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी

Share this content:

Previous post

डिप्लोमा फार्मिसिस्ट एसोसिएशन ने पौधारोपण कर मनाया विश्व फार्मिसिस्ट दिवस, विधायक ममता राकेश ने किया सम्मानित, कहा फार्मासिस्ट चिकित्सा विभाग की रीढ़ की हड्डी

Next post

श्री रामलीला कमेटी बहादराबाद 2019 के 121वा वार्षिकोत्सव के रंगमंच का उघाटन

Post Comment

देश/दुनिया की खबरें