गढ़वाल
bike ride to pauri garhwal, budget homestay in pauri garhwal, history of pauri garhwal, kandoliya temple in pauri garhwal, Pauri, pauri garhwal, pauri garhwal dm, pauri garhwal kandoliya park, pauri garhwal market, pauri garhwal market in pauri garhwal, pauri garhwal news, pauri garhwal uttarakhand, pauri garhwal village, pauri garwal, pauri garwal market, pauri gharwal, satpuli bazar pauri garhwal, swimming pool in pauri garhwal, uttarakhand pauri garhwal road
Sumit Sharma
शहरी विकास विभाग मुख्यालय पौड़ी में तैयार करेगा चार पार्किंग स्थल और जानिए
प्रदेश के शहरी विकास विभाग की ओर से मुख्यालय पौड़ी में चार पार्किंग स्थल तैयार किए जाएंगे। इसके लिए विभाग ने 11 करोड़ से अधिक की धनराशि को स्वीकृति प्रदान की है और ग्रामीण निर्माण विभाग को कार्यदायी संस्था बनाया है। मुख्यालय में तैयार होने वाली चारों पार्किंग में 320 वाहनों के खड़े होने की सुविधा होगी।
नगर पालिका परिषद पौड़ी के पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम ने प्रदेश के शहरी विकास मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल से मुलाकात की और नगर क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी प्रदान की। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि शहरी विकास विभाग की ओर से पौड़ी में चार पार्किंग स्थल तैयार किए जाएंगे। इनका निरीक्षण भी कर लिया गया है। संभागीय परिवहन विभाग कार्यालय के सामने, विकास भवन के सामने, अपर चोपड़ा में पटवारी चौकी के नीचे और मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के समीप सत्यखाल मार्ग पर पार्किंग बनेगी। उन्होंने शहरी विकास विभाग की ओर से तैयार पार्किंग स्थलों का संचालन नगर पालिका प्रशासन पौड़ी को सौंपे जाने की मांग शहरी विकास मंत्री से की गई। साथ ही बताया कि नगर में बस अड्डा, कांजी हाउस, पशुवधशाला, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पार्क सहित कई निर्माण कार्य तेजी से चल रहे हैं।
Share this content: