भगवानपुर विधान सभा भगवानपुर के सिकंदरपुर भेंसवाल मे आज ग्राम पंचायत सिकंदरपुर भैंसवाल मे उप जिलाधिकारी श्री संतोष कुमार पांडेय जी ने डेवलपमेंट अल्टरनेटिवस और वीडीएस संस्था द्वारा संचालित तारा अक्षर केंद्र तथा ज्ञान चौपाली का निरीक्षण किया।

img-20200105-wa00842423903235711762078 भगवानपुर विधान सभा भगवानपुर के सिकंदरपुर भेंसवाल मे आज ग्राम पंचायत सिकंदरपुर भैंसवाल मे उप जिलाधिकारी श्री संतोष कुमार पांडेय जी ने डेवलपमेंट अल्टरनेटिवस और वीडीएस संस्था द्वारा संचालित तारा अक्षर केंद्र तथा ज्ञान चौपाली का निरीक्षण किया।

img-20200105-wa00833126648496037800427 भगवानपुर विधान सभा भगवानपुर के सिकंदरपुर भेंसवाल मे आज ग्राम पंचायत सिकंदरपुर भैंसवाल मे उप जिलाधिकारी श्री संतोष कुमार पांडेय जी ने डेवलपमेंट अल्टरनेटिवस और वीडीएस संस्था द्वारा संचालित तारा अक्षर केंद्र तथा ज्ञान चौपाली का निरीक्षण किया।

मीडिया प्रभारी डॉ मो मुकर्रम मलिक

संपादक पीयूष वालिया

सह संपादक अमित मंगोलिया

भगवानपुर विधान सभा भगवानपुर के सिकंदरपुर भेंसवाल मे आज ग्राम पंचायत सिकंदरपुर भैंसवाल मे उप जिलाधिकारी श्री संतोष कुमार पांडेय जी ने डेवलपमेंट अल्टरनेटिवस और वीडीएस संस्था द्वारा संचालित तारा अक्षर केंद्र तथा ज्ञान चौपाली का निरीक्षण किया। महिलाओं को पढ़ाई के प्रति जागरूक देखकर बहुत खुश हुए और कहा शिक्षा इंसान को इंसान बनाती है, शिक्षा से ही अच्छे बुरे की पहचान होती है। अगर महिला साक्षर है तो वह अपने बच्चों को शिक्षा के माध्यम से एक बेहतर नया आयाम दे सकती है। तारा अक्षर में पढ़ने वाली महिलाओं को आश्वासन दिया कि मेरी जरूरत पड़ती है तो मैं पूरा सहयोग करूंगा। मैं इस प्रोग्राम के लिए बहुत बड़ा काम करने की सोच रहा हूं। मैं इस कार्यक्रम को चलाने वाले अधिकारी कर्नल एम0 एस0 अहलूवालिया और राजीव पांडेय जी को दिल से धन्यवाद दिया और बाद में कार्यक्रम का धन्यवाद करते हुए कहा यहां पर पढ़ाने का तरीका तारीफ के काबिल है। इस दौरान तारा अक्षर कार्यक्रम के प्रोजेक्ट समन्वयक राजीव पांडेय, ब्लॉक समन्वयक पारस सैनी, सीनियर सुपरवाइजर मुईद आलम, विलेज डेवलपमेंट सोसाइटी से राजबहादुर सैनी और विशाल सैनी तथा तारा अक्षर कार्यक्रम मे पढ़ने वाली महिलाएं और गांव के कुछ गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Share this content:

Previous post

एसएसपी महोदय के नेतृत्व में हर की पैड़ी क्षेत्र में की गई आतंकवाद निरोधी कार्रवाई की मॉक ड्रिल*

Next post

पिरान कलियर । एसएसपी के निर्देश अनुसार कलियर थाना पुलिस लगातार क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अभियान चला रही हैं जिसमे सट्टा खाईबाड़ी व नशे आदि के खिलाफ करवाई की जा रही हैं।पुलिस ने शनिवार को सट्टे की पर्ची और हजारों रुपये की नगदी के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट पेश किया है।

Post Comment

देश/दुनिया की खबरें