हरिद्वार आगमन पर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग भारत सरकार नई दिल्ली के चेयरमैन माननीय श्री नंदकुमार साय जी का राष्ट्रीय दलित पिछड़ा वर्ग संगठन के पदाधिकारियों के साथ उनसे मुलाकात की ओर पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान किया

img-20200106-wa00642854368432140328003 हरिद्वार आगमन पर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग भारत सरकार नई दिल्ली के चेयरमैन माननीय श्री नंदकुमार साय जी का राष्ट्रीय दलित पिछड़ा वर्ग संगठन के पदाधिकारियों के साथ उनसे मुलाकात की ओर पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान किया

सहसंपादक अमित मंगोलिया
सम्पादक पीयूष वालिया

img-20200106-wa00631686058100475292419 हरिद्वार आगमन पर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग भारत सरकार नई दिल्ली के चेयरमैन माननीय श्री नंदकुमार साय जी का राष्ट्रीय दलित पिछड़ा वर्ग संगठन के पदाधिकारियों के साथ उनसे मुलाकात की ओर पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान किया

आज दिनांक 6-1-2020 को हरिद्वार आगमन पर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग भारत सरकार नई दिल्ली के चेयरमैन माननीय श्री नंदकुमार साय जी का राष्ट्रीय दलित पिछड़ा वर्ग संगठन के पदाधिकारियों के साथ उनसे मुलाकात की ओर पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान किया अनुसूचित जनजाति आयोग के चेयरमैन माननीय श्री नंदकुमार साय जी को भेल में कार्यरत सभी संविदा कर्मचारियो को पूरे साल रोजगार दिलाने वह ब्रेक संबंधी समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर आज दिनांक 6,1,2020 को चेयरमैन जी ने भेल प्रशासन वह संगठन के पदाधिकारियों के साथ भेल शिवालिक गेस्ट हाउस में प्रातः 11:00 बजे एक मीटिंग रखी है।

img-20200106-wa00654802018866093333851 हरिद्वार आगमन पर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग भारत सरकार नई दिल्ली के चेयरमैन माननीय श्री नंदकुमार साय जी का राष्ट्रीय दलित पिछड़ा वर्ग संगठन के पदाधिकारियों के साथ उनसे मुलाकात की ओर पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान कियाजिस मीटिंग में भेल संविदा कर्मचारियों के लिए विशेष बैठक कर संविदा कर्मचारियों के हक के लिए वार्ता की ओर जल्द ही इसका हल निकाल कर सविदा कमर्चारियों के हक देने पर जोर दिया गया,
इसी में मीडिया से बात चीत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अनमोल बिरला ने अपने वक्तव्य में बताया की हमे आज तक आश्वशन के अलावा भेल प्रबंधक से कुछ हासिल नही हुआ जब हम किसी बात को भेल प्रबंधक के समक्ष रखते है हमे केवल आश्वशन दे दिया जता है और टाल मटोल दिया जाता है

img-20200106-wa00625687206674413963859 हरिद्वार आगमन पर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग भारत सरकार नई दिल्ली के चेयरमैन माननीय श्री नंदकुमार साय जी का राष्ट्रीय दलित पिछड़ा वर्ग संगठन के पदाधिकारियों के साथ उनसे मुलाकात की ओर पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान कियाइसी में राकेश लोहट जी ने कहा कि भेल मैनेजमेंट हरिद्वार केवल संविदा कर्मचारियों का शोषण कर रहा है 12 दिन की ड्यूटी में हमरा न तो pf ओर न ही esi बन पाता है हम अपने बच्चों का दवाई भी नही करा पाते है ओर तो ओर 12 दिन की ड्यूटी में हमारा जो सालाना छुटियो का पैसा है वो बजी खत्म कर दिया जा रहा है इसी में आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये जो ब्रेक सिस्टम लागू भेल प्रबंधक ने किया हुआ ये किस धारा के अंतर्गत किया है ऐसा कोई भी कंपनी में लागू नही केवल भेल हरिद्वार को छोड़कर, और इसी में प्रदेश के महामंत्री लोकेश कुमार जी ने अपने वक्तव्य में बतया की सबसे ज्यादा शोषण अगर कही हो रहा है तो सिर्फ भेल हरिद्वार में हो रहा है जिस कारण कुछ लोग शोषण से पीड़ित होते जा रहे है क्योंकि उनके घर का 4500से 5000 रुपये में नही चल पा रहा है जिसका संगठन पुरजोर विरोध करता है

img-20200106-wa00632817647729393816492 हरिद्वार आगमन पर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग भारत सरकार नई दिल्ली के चेयरमैन माननीय श्री नंदकुमार साय जी का राष्ट्रीय दलित पिछड़ा वर्ग संगठन के पदाधिकारियों के साथ उनसे मुलाकात की ओर पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान कियासुरेश चंदेल जी ने अपने वक्तव्य में कहा मैनजमेंट उतने ही कर्मचारियों की भर्ती करे जितनो की जरूरत है क्यो 500 की जगह 3 हजार भर्ती करती है
जिसमे प्रदेश अध्यक्ष अनमोल बिरला,प्रदेश महामन्त्री लोकेश कुमार,राकेश लोहट,सुनील चंचल,कृष्णपाल टाँक, लक्ष्मीनारायण डॉन,सुरेश चंदेल,राधेश्याम प्रधान,राजू,सुरेंद्र मंगोलिया आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

Share this content:

Previous post

सन्त शिरोमणि रविदास सेना ट्रस्ट उत्तराखंड रजि० ने श्रीमान मुख्यमंत्री मोहदय को श्रीमान ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट मोहदय रुड़की को ज्ञापन दिया

Next post

ज्वालापुर रानीपुर पुलिस को मिली सफलता ढाई हजार का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार

Post Comment

देश/दुनिया की खबरें