वन मंत्री ने किया थ्री डी थियेटर का लोकार्पण…

वन मंत्री ने किया थ्री डी थियेटर का लोकार्पण…

कोटद्वार। प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ0 हरक सिंह रावत द्वारा कालागढ़ टाइगर रिजर्व रिजर्व प्रभाग के अंतर्गत तिलवाडांग स्थित कार्बेट रिसेप्सन सेंटर में थ्री डी थियेटर का विधिवत लोकार्पण किया गया।
श्री सिद्धबलि मंदिर के निकट तिलवाडांग में कार्बेट रिसेप्सन सेंटर में थ्री डी थियेटर का लोकार्पण करते हुए कहा वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ0 हरक सिंह रावत ने कहा कि थ्री डी थियेटर के खुल जाने से कार्बेट नेशनल पार्क में आने वाले देश- विदेश के पर्यटक एवं वन्यजीव प्रेमी थ्री डी वीडियो सिस्टम के माध्यम से जंगल के अंदर रहने वाले वन्य जीव जंतुओं का दीदार कर सकेगें। थ्री डी के माध्यम से दर्शक स्वंय को जंगलों में वन्य जीवों के बीच महसूस करेगें। उन्होंने कहा कि वन विभाग के माध्यम से पर्यटकों की सुविधा के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं, कहा कि कुछ समय पहले जिस पार्क का सुन्दरीकरण किया गया था, वर्तमान में उक्त पार्क में बड़ी संख्या में बच्चे घूमने के लिए आ रहे हैं। साथ ही तिलवाडांग में रिसेप्सन सेंटर के निकट बनायी जा रही बैम्बू कॉटेज के माध्यम से स्थानीय उत्पादों को बढावा दिये जाने एवं महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा। इस मौके पर कालागढ डीएफओ अखिलेश तिवारी, एसडीएम अपर्णा ढौंडियाल, विपिन कैथोला, अमित भारद्वाज, भुवनेश खर्कवाल, रश्मि सिंह, शशि नैनवाल, जीएम धस्माना, मुन्ना लाल मिश्रा, घनानंद चंदोला, जीत सिंह पटवाल, उषा सजवाण, गोविंद लड्डा, मंजू जखमोला, रेनू कोटनाला, आशा डबराल, विजय लखेड़ा, दौलत सिंह रावत, राधेश्याम कुकरेती, राजेन्द्र बिष्ट, पार्षद गायत्री भटट, लीला कंडवाल, कमल नेगी, प्रीति कुलाश्री, परशुराम, सुभाष पांडे, किरन काला, दीपक गौड, विनोद रावत, सीपी नैथानी मौजूद थे।

Share this content:

देश/दुनिया की खबरें