देहरादून स्मार्ट सिटी कर रही सड़क निर्माण के साथ राजधानी को आकर्षक बनाने का प्रयास

देहरादून। स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत स्मार्ट सड़कों के कार्यो के साथ- साथ देहरादून की सौंदर्यता को बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। वर्तमान में चकराता रोड  पर बिंदाल पुल को आकर्षक  बनाने के उद्देश्य से पुल के दोनो तरफ CNC MS CUTTING शीट लगाई गई है। जिस पर बायीं ओर DEHRADUN एवम दायीं ओर  UTTARAKAKHAND के साथ साथ संस्कृत में गायत्री मंत्र एवम अन्य श्लोक भी लिखे गए हैं जिसकी रौनक़ देखते ही बन रही है। इसके अलावा आकर्षण के लिए वॉल वॉशर लाइटें भी लगाई गई हैं।

c0a81101-3af6-4ee0-a692-d9f23da0594f देहरादून स्मार्ट सिटी कर रही सड़क निर्माण के साथ राजधानी को आकर्षक बनाने का प्रयास 36ca81cd-e472-41c4-9103-1b3d444931d6 देहरादून स्मार्ट सिटी कर रही सड़क निर्माण के साथ राजधानी को आकर्षक बनाने का प्रयास

वंही  ई सी रोड पर भी विकसित किए गए फुटपाथ पर बच्चों एवं स्थानीय नागरिकों के लिए झूले, स्मार्ट सेल्फी पॉइंट, फुटपाथ पर एल आकार की एल.ई.डी. लाइट स्थापित की गई है।

d481c498-0b93-4259-a2e7-9aa53e163b5b देहरादून स्मार्ट सिटी कर रही सड़क निर्माण के साथ राजधानी को आकर्षक बनाने का प्रयास
स्मार्ट सिटी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी DM सोनिका ने बताया कि देहरादून पर्यटन की दृष्टि से भी एक महत्वपूर्ण शहर है, इसलिए शहर को पर्यटकों के लिए आकर्षक एवं देहरादून के जनमानस के लिए सुलभ एवं सुविधाओं से युक्त बनान स्मार्ट सिटी की प्राथमिकता में हैं।

Share this content:

Previous post

विकसित भारत संकल्प यात्रा को क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने श्यामपुर भल्ला फार्म और रायवाला से किया रवाना

Next post

प्रदेश के समस्त निकायों में लगेगी हेल्थ एटीएम मशीन, मरीज का होगा निशुल्क उपचार

देश/दुनिया की खबरें