उत्तराखंड
BREAKING NEWS UTTARAKHAND KI KHABRE, Breaking uttarakhand news in Hindi, FEATURED LATEST UTTARAKHAND NEWS IN HINDI, HINDI SAMACHAR OF UTTARAKHAND, LIVE TODAY UTTARAKHAND NEWS, Uttarakhand latest news in Hindi, उत्तराखंड न्यूज, उत्तराखंड लाइव न्यूज़ DEHRADUN, उत्तराखण्ड समाचार - UTTARAKHAND NEWS, हिंदी समाचार उत्तराखंड न्यूज़
Memoirs Publishing Team
प्रतियोगिता:123 वर्ष से संचालित क्रीड़ा प्रतियोगिता मे खिलाडियों ने दिखाया दमखम
हरिद्वार। विजयादशमी क्रीडा प्रतियोगिता हर्सोल्लास से संपन्न गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय हरिद्वार में परंपरागत 123 वर्ष से अनवरत गतिमान विजयदशमी कीड़ा प्रतियोगिता हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई।
प्रतियोगिताएं चार सदनों दयानंद सदन, श्रद्धानंद सदन, अचार्य रामदेव सदन एवं सरदार भगत सिंह सदन के मध्य में खेली गई। सभी प्रतियोगिताओं में गुरु दत्त विद्यार्थी सदन ने सर्वाधिक पदक प्राप्त किये। प्रतियोगिताओं के समापन सत्र पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि खंड शिक्षाधिकारी बहादराबाद भानु प्रताप सिंह ने कहा कि छात्रों को स्वस्थ एवं मानसिक स्वास्थ्य प्रदान करने का खेल ही सर्वोच्च साधन है। छात्र खेल में एक दूसरे के साथ खेलते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा प्राप्त करते हैं। उन्होंने कहा कि खेल भावना ही परस्पर प्रेम उत्पन्न करती है। खेल ही छात्रों के मानसिक तनाव को दूर करने का साधन है। जो छात्र शिक्षा के साथ-साथ खेलते भी है,वे सदैव तनाव से दूर रहते हैं। गुरुकुल के मुख्याधिष्ठाता डॉ० दीनानाथ शर्मा ने इस अवसर पर ब्रह्मचारियों को प्रेरित करते हुए कहा कि खेल से मनुष्य का सर्वांगीण विकास होता है।
इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से छात्र अनुशासन के महत्व को भी उत्पन्न करती है। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रधानाचार्य डॉ०विजेंद्र शास्त्री ने कहा कि विजयदशमी कीड़ा प्रतियोगिताएं गुरुकुल के स्थापना काल के दशहरे के पावन अवसर पर आयोजित की जाती हैं। प्राध्यापकों, अधिष्ठाताओं एवं कर्मचारियों का प्रतियोगिताओं में सहयोग के लिए धन्यवाद किया।
क्रीडा प्रतियोगिता में पी.टी.आई लोकेश शास्त्री एवं धर्म सिंह का विशेष योगदान रहा।टेक्निकल टीम अमित कुमार ,विजय कुमार, दीपकमल आदि रहे। निर्णायकों में अशोक आर्य,हुकुमचंद, राजकमल ,अशोक कुमार ,गौरव शर्मा आदि रहे ।कार्यक्रम एवं विजयदशमी के संयोजक लोकेश शास्त्री एवं धर्म सिंह ने बताया कि 10 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक विजयदशमी क्रीडा प्रतियोगिता में क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी,वॉलीबॉल, एथलेटिक्स 100, 400, 800, 100, 400 मीटर दौड़ एवं योगासन आदि प्रतियोगिताएं संपन्न हुई ।सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक एवं प्रमाण पत्र द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर रजत पदक एवं प्रमाण पत्र तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने पर कांस्य पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए ।कार्यक्रम का संचालन डॉ० योगेश शास्त्री, अशोक कुमार आर्य, श्री लोकेश शास्त्री एवं धर्म सिंह ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में जितेंद्र वर्मा, अशोक कुमार ,डॉ० हुकुमचंद ,अश्वनी कुमार ,डॉ० बृजेश विद्यालंकार वेदपाल सिंह, अमित कुमार, राजकमल, अशोक कुमार, दीपकमल, विजय कुमार, गौरव शर्मा, धर्मेंद्र आर्य, मामराज , धीरज दत्त कौशिक ,तुषार सिंह ,योगेश शर्मा एवं समस्त अधिष्ठातागण उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन पी.टी.आई लोकेश शास्त्री ने किया
Share this content: