बागेश्वर के देवलचौरा और विजौरीझाल गॉव स्मार्ट विलेज के लिए चयनित

बागेश्वर के देवलचौरा और विजौरीझाल गॉव स्मार्ट विलेज के लिए चयनित

 

बागेश्वरः विकासखंड बागेश्वर की ग्रामसभा देवलचौरा और बिजौरीझाल गांव का नाम स्मार्ट गांव की सूची में आया है. स्मार्ट गांव के तहत इन गांवों की मूलभूत समस्याओं को दूर किया जाएगा. नए विकास योजनाओं का चयन कर दोनों गांवों की सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा.

दिव्यांग शिविर का आयोजन

बागेश्वर में नुमाइश के मैदान में चल रहे दो दिवसीय मानसिक दिव्यांग का शिविर का समापन हो गया है. समापन के दौरान जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन ने प्रमाण पत्र वितरित किए. शिविर का लाभ 505 मानसिक दिव्यांगों तक पहुंचा. 461 को प्रमाण पत्र दिए गए. जिसके बाद अब उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिल सकेगा. जिले में 11 साल बाद मानसिक दिव्यांग शिविर लगा गया था.

समापन के दौरान जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि जिले में मानसिक रूप से दिव्यांग व्यक्तियों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है.

Share this content:

देश/दुनिया की खबरें